scriptशातिर अपराधी झुन्ना पंडित की 9 घंटे पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर, कोर्ट ने दिया आदेश | Court Accepted criminal Jhunna Pandit Police custody | Patrika News

शातिर अपराधी झुन्ना पंडित की 9 घंटे पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर, कोर्ट ने दिया आदेश

locationवाराणसीPublished: Jan 02, 2020 07:07:17 pm

Submitted by:

Devesh Singh

तीन अपराधिक मामले में कैंट व सारनाथ पुलिस ने मांगी थी कस्टडी रिमांड, पुलिस अब करायेगी दो हत्या में प्रयुक्त असलहा की बरामदगी

criminal Jhunna Pandit

criminal Jhunna Pandit

वाराणसी. शातिर अपराधी झुन्ना पंडित को कोर्ट से तगड़ा झटका लगा है। दिव्यांग पान विक्रेता दिलीप पटेल, पहडिय़ा के पाइप कारोबारी धर्मेन्द्र गुप्ता समेत तीन आपराधिक मामले में पुलिस ने कोर्ट से झुन्ना की कस्टडी रिमांड मांगी थी। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रणविजय सिंह की अदालत ने आरोपी को 9 घंटा पुलिस कस्टडी रिमांडमें देने का आदेश दिया है। पुलिस कस्टडी सुबह 9 बजे से आरंभ होकर शाम छह बजे तक चलेगी।
यह भी पढ़े:-मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखा कर रवाना की गयी काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस

कैंट थाना क्षेत्र में 28 अगस्त को सथवां गांव के पूर्व प्रधान राजेश पटेल कर अपहरण कर उससे 50 लाख रुपये रंगदारी मांगी गयी थी। 22 जुलाई को सारनाथ थाना क्षेत्र के पहडिय़ा में पाइप कारोबारी धमेन्द्र गुप्ता की गोली मार कर हत्या की गयी थी। तीन सितंबर 2019 को दिव्यांग पान विक्रेता दिलीप पटेल की गोली मार कर हत्या हुई थी। तीनों ही मामलों में शातिर अपराधी झुन्ना पंडित का नाम आया था। दिव्यांग पान विक्रेता की हत्या के बाद झुन्ना फरार हो गया था। पुलिस से लेकर क्राइम ब्रांच तक उसकी तलाश में जुटी थी। इसी बीच वह पंजाब पुलिस के हत्थे चढ़ गया था। काफी दिनों तक पंजाब की जेल में बंद रहने के बाद उसे बनारस लाया गया था और इस समय वह जिला जेल में बंद है।
यह भी पढ़े:-44 साल बाद दूसरे स्टेशन से चलेगी यह ट्रेन, 45 रुपया महंगी हुई वंदेभारत की यात्रा


loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो