
PWD engineers Manoj Singh and Ashutosh Singh
वाराणसी. पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर अंबिका सिंह के कक्ष में गोली मार कर सुसाइड करने वाले ठेकेदार अवधेश श्रीवास्तव केस में कोर्ट ने बड़ा निर्णय सुनाया है। कैंट पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये पीडब्ल्यूडी के दो इंजीनियरों को प्रभारी सीजेएम सुरेन्द्र यादव की अदालत ने 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। कोर्ट ने एई आशुतोष सिंह की जमानत याचिका को खारित करते हुए यह निर्णय सुनाया है इसके बाद कोर्ट परिसर से दोनों इंजीनियरों एई आशुतोष सिंह व जेई मनोज सिंह को लेकर कैंट पुलिस जेल के लिए रवाना हो गयी।
यह भी पढ़े:-ठेकेदार अवधेश श्रीवास्तव सुसाइड केस में दो इंजीनियर गिरफ्तार, मामले की जांच के लिए SIT का गठन
ठेकेदार अवधेश श्रीवास्तव ने अपने सुसाइड नोट में दोनों इंजीनियरों को नाम लिखा था और कहा था कि इनके उत्पीडऩ से परेशान हो गये थे। ठेकेदार के सुसाइड करने के बाद पुलिस ने पीडब्ल्यूडी विभाग जाकर महिला अस्पताल के नये भवन से जुड़े सारे दस्तावेजों को अपने कब्जे में लिया था। दोनों इंजीनियरों से घटना के दिन ही पुलिस ने पूछताछ की थी बाद में उन्हें हिरासत में ले लिया था। एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि 30 अगस्त को दोनों इंजीनियरों को गिरफ्तार कर लिया गया है और इसी मामले में शनिवार को कोर्ट में पेश किया था। ठेकेदार अवधेश श्रीवास्तव की पत्नी प्रतिभा श्रीवास्तव ने पहले ही कैंट थाने में चीफ इंजीनियर समेत आठ लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया हुआ है इस मुकदमे में भी दोनों इंजीनियरों का नाम है। मामले की जांच के लिए अब एसआईटी का गठन हो चुका है। संभावना जतायी जा रही है कि इस मामले में और अधिकारियों से पूछताछ हो सकती है और साक्ष्य मिलने पर उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ेगी।
यह भी पढ़े:-PWD ठेकेदार सुसाइड केस, पांच निलंबित, मुख्य अभियंता समेत आठ पर केस
Published on:
31 Aug 2019 04:39 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
