12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी कॉलेज में छात्रनेता की हत्या में फरार इनामी बदमाश पकड़ा गया

क्राइम ब्रांच व शिवपुर पुलिस को मिली सफलता, 25 हजार का रखा गया था इनाम

less than 1 minute read
Google source verification
Police and Criminal

Police and Criminal

वाराणसी. यूपी कॉलेज परिसर में हुई छात्रनेता विवेक सिंह हत्याकांड में फरार एक और इनामी अभियुक्त पकड़ा गया है। क्राइम ब्रांच व शिवपुर पुलिस के संयुक्त प्रयास से यह सफलता मिली है। सोमवार को एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि छात्रनेता हत्याकांड में पकड़ गया इनामी बदमाश कुंदन सिंह निवासी थाना चोलापुर है जो हत्या में शामिल था।
यह भी पढ़े:-अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार

एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि यूपी कॉलेज के छात्रनेता विवेक सिंह की हत्या में फरार अपराधियों के पीछे पुलिस लगातार लगी हुई थी। क्राइम ब्रांच प्रभारी विक्रम सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि छात्रनेता हत्याकांड में शामिल एक आरोपी भोजूबीर सट्टी के पास खड़ा है। क्राइम ब्रांच व शिवपुर पुलिस ने मुखबिर के बताये स्थान पर छापेमारी करके कुंदन सिंह को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि विवेक सिंह ने उसक पिटाई की थी इसके बाद अपने साथियों के साथ मिल कर विवेक की हत्या की योजना बनायी थी। 24 फरवरी को सारे आरेापी न्यू हॉस्टल के पास छिप गये थे। जैसे ही विवेक सिंह छात्रावास से बाहर निकला था उसी समय शुभम ने ताबड़तोड़ गोली चला कर विवेक की हत्या कर दी थी। इसके बाद से कुंदन फरार चल रहा था जिसके उपर 25 हजार का इनाम रखा गया था। आरोपी को पकडऩे में क्राइम ब्रांच प्रभारी विक्रम सिंह, शिवपुर एसओ विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रदीप यादव, सुमंत सिंह, पुनदेव सिंह, घनश्याम वर्मा, सुरेन्द्र मौर्या, कुलदीप सिंह आदि पुलिसकर्मी शामिल थे।
यह भी पढ़े:-सामने आये स्पेशल-120, जो करेंगे आतंकी हमलों का भी सामना