26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रात में रिंग रोड पर करते थे लूट, तीन बदमाश पकड़ाये

क्राइम ब्रांच व सारनाथ पुलिस को मिली सफलता, लूट में प्रयुक्त दो बाइक बरामद

less than 1 minute read
Google source verification
Police and Criminal

Police and Criminal

वाराणसी. क्राइम ब्रांच व सारनाथ पुलिस ने शनिवार को रिंग रोड पर लूट करने वाले तीन बदमाशों को पकड़ा है। पकड़े गये आरोपी रात में समय लोगों को अपना शिकार बनाते थे। बदमाशों के पास से लूट का मोबाइल व घटना में प्रयुक्त दो बाइक भी बरामद हुुआ है। पकड़े गये बदमाशों से पूछताछ में पुलिस को गोपनीय जानकारी मिली है।
यह भी पढ़े:-दो सगे भाई तालाब में डूबे, गांव में मचा कोहराम

क्राइम ब्रांच व सारनाथ पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर मो वासिफ निवासी आजमगढ़, गोलू गौतम निवासी चांदपुर थाना चौबेपुर व आकाश यादव निवासी थाना चौबेपुर को पकड़ा है। पूछताछ में वासिफ ने बताया कि अजमल ने कुछ दिन पहले रिंड रोड पर लूटा गया मोबाइल दिया था। लूट में हम सभी शामिल थे। इस घटना को अंजाम देते समय मेरे साले के साथ बाइक पर सिकन्दर यादव व साजन यादव थे। गोलू गौतम अपनी बाइक पर प्रिंस यादव व आकाश यादव को बैठाया था जो लूट के पहले रेकी किये थे। इसके बाद हम लोगों ने जाकर मोबाइल लूटा था। आरोपियों ने बताया कि पिछले साल ही मवइया पानी टंकी सारनाथ में एक दम्पत्ति जा रहे थे जिनसे हम लोगों ने सोन की चेन छीनी थी। पुलिस के अनुसार पकड़े गये बदमाश बेहद शातिर थे और उनकी गिरफ्तारी से लूट की घटनाओं में कमी आयेगी। बदमाशों को पकडऩे में क्राइम ब्रांच प्रभारी अश्वनी पांडेय, सारनाथ थाना प्रभारी विजय बहादुर सिंह, एसआई प्रदीप यादव, सुमंत सिंह, पुनदेव सिंह, घनश्याम वर्मा, सुरेन्द्र मौर्या आदि पुलिसकर्मी शामिल रहे।
यह भी पढ़े:-मौसम को देखते हुए जिलाधिकारी ने बदला स्कूल का समय