30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाराणसी

पगार बढ़ाने की बात कहने पर हुई थी बेइज्जती, बदला लेने के लिए उड़वा दिया था 3.40 किलो कच्चा सोना

क्राइम ब्रांच ने चार लोगों को गिरफ्तार कर मामले का किया खुलासा, ३१ मुकदमों में आरोपी है मुख्य अभियुक्त

Google source verification

वाराणसी. पगार बढ़ाने को कहा तो मालिक व उसके बेटे ने सबके सामने बेइज्जत कर दिया। बदला लेने के लिए 3.40 किलो कच्चा सोना ही उड़वा दिया। चौक थाना क्षेत्र के कर्णघंटा में गोपाल सेठ के यहां पर हुई चोरी का खुलासा हो गया है। मंगलवार को एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने पकड़े गये चार बदमाशों की जानकारी मीडिया के संग साझा की। बताते चले कि 11 जुलाई को सीएम योगी आदित्यनाथ बनारस आने वाले हैं ऐसे में बड़ी घटना का खुलासे होने से पुलिस को राहत मिल गयी है।
यह भी पढ़े:-इन दो लोगों की हत्या के बाद कमजोर हो गया था मुन्ना बजरंगी, अब कौन संभालेगा गैंग की कमान




Crime Branch and Criminal
IMAGE CREDIT: Patrika

एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि चौक घटना को पुलिस ने बड़ी चुनौती के रुप में लिया था। एसपी सिटी दिनेश सिंह व एसपी क्राइम ज्ञानेन्द्र नाथ प्रसाद के नेतुत्व में पुलिस की कई टीम व क्राइम ब्रांच को लगाया गया था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की घटना का मुख्य सूत्रधार अपने परिवार को लेकर शहर छोडऩे के फिराक में है। क्राइम ब्रांच ने सूचना को गंभीरता से लेते हुए चार लोगों को विभिन्न जगहों से उठाया। पूछताछ में चारों लोगों ने सोना चोरी में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने चारों लोगों के पास से एक किलो कच्चा सोना व 2 लाख 43 हजार रुपया नगद बरामद किया है। एसएसपी के अनुसार घटना को अंजाम देने वाला मुख्य अभियुक्त पर पहले से ही 32 मुकदमे दर्ज है और वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया है। इसके अतिरिक्त तीन अन्य फरार अभियुक्तों की भी जल्द गिरफ्तारी की जायेगी।
यह भी पढ़े:-इस महिला को मिलेगी मुन्ना बजरंगी की विरासत, शमशान घाट पर हुआ खुलासा

SSP and <a href=
crime e Branch” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2018/07/10/crime_3_3081576-m.jpeg”>
IMAGE CREDIT: Patrika

बदला लेने के लिए उड़वा दिया 80लाख का सोना
पुलिस के अनुसार गोपाल सेठ के यहां पर संदीप सोना रिफाइन करने का काम करता था। संदीप ने पगार बढ़ाने कहा तो गोपाल सेठ व उसके बेटे रवि सेठ ने उसकी बेइज्जती करने के साथ पिटाई भी कर दी। संदीप ने बदला लेने के लिए अपने मित्र सागर व गोपाल सेठ के पास के दुकानदार मुकेश सेठ के साथ चोरी की योजना बनायी। मुकेश सेठ का भाई रूपेश जो अपराधी है जिसके उपर विभिन्न थानों में 32 मुकदमे दर्ज है। मुकेश ने सोना चोरी करने की बात रुपेश को बतायी। रुपेश ने संदीप से कहा कि जिस गाड़ी से सोना आता है उसकी एक चाबी बनवा लो और एक सिम की व्यवस्था करवा देना। काम हो जायेगा। 6 जुलाई को मुकेश के घर में संदीप व सागर की भेंट रुपेश से हुई। इसी जगह पर चाबी व सिम रुपेश को दिया गया। इसके बाद संदीप, सागर, रुपेश, मुकेश व उसकी पत्नी ने सोना उड़ाने की योजना बनायी। रुपेश ने संदीप को दो लाख व सागर को 50 हजार रुपये दिये और कहा कि जब गोपाल सोना लेकर निकलेगा तो दिये गये सिम से फोन कर देना। बाकी पैसा काम होने के बाद दिया जायेगा। इसके बाद गोपाल जी सेठ जब 3.40 किलो कच्चा सोना लेकर निकले तो बदमाशों को जानकारी दे दी गयी। इसके बाद रुपेश, मोहित व बृजेश उर्फ बाबू ने बृजेश सेठ के यहां रात गुजारी। सुबह एक वाहन से मोहित, बृजेश उर्फ बाबू और रुपेश एक वाहन से गोपाल जी सेठ के दुकान के पास पहुंचे। संदीप ने स्कूटी की डिग्गी पहले से ही घोल दी थी। इसके बाद बदमाशों ने हेलमेट पहन कर डिग्गी में रखा कच्चा सोना उड़ाया और फिर बाइक से ही कबीरचौरा अस्पताल पहुंच गये। यहां पर बृजेश उर्फ बाबू ने अपना हेलमेट रुपेश को दे दिया। इसके बाद रुपेश व मोहित वहां से चले गये। पुलिस ने थाना आदमपुर के कोनिया निवासी मुकेश सेठ, घटना का मुख्य सूत्रधार व महाराष्ट्र निवासी संदीप जगदाणें, महाराष्ट्र निवासी सागर चौहाव्ण व थाना चेतगंज के हबीबपुरा निवासी बृजेश जायसवाल को पकड़ लिया है जबकि आदमपुर के कोनिया निवासी व 32 मुकदमे के आरोपी रुपेश सेठ, यही के बृजेश सेठ, मोहित गुजराती व मुकेश सेठ की पत्नी प्रीति सेठ अभी फरार है।
यह भी पढ़े:-बागपत जेल में पिस्टल पहुंचने पर भाई ने किया बड़ा खुलासा, कहा शेर था मुन्ना बजरंगी, कोई नहीं बचता

32 लाख का सोना व 2.5 लाख कैश बरामद
एसएसपी आनंद कुलकर्णी के अनुसार बदमाशों के पास से 32लाख का सोना व 2.5 लाख कैश बरामद किया गया है यदि अपराधियों को पकडऩे में और देरी हो जाती तो बरामदगी कम भी हो सकती थी। सबसे अधिक सोना रुपेश के पास है जिसे भी जल्द पकड़ लिया जायेगा।
यह भी पढ़े:-पूर्वांचल की जेल में पहली बार मुन्ना बजरंगी ने ही करायी थी हत्या, अब खुद हुआ शिकार

खुलासा करने वाली टीम को दिया 25 हजार का इनाम
एसएसपी आनंक कुलकर्णी ने खुलासा करने वाली टीम को25 हजार का इनाम दिया है। इसमे चौक थाना प्रभारी राहुल शुक्ला, क्राइम ब्रांच के राकेश सिंह, सुमंत सिंह, पुनदेव सिंह, सुरेन्द्र मौर्य, रामभवन, विवेकमणि त्रिपाठी आदि पुलिसकर्मी शामिल थे।
यह भी पढ़े:-तो क्या अपराधियों ने इस डर से सुपारी किंग मुन्ना बजरंगी के सिर पर मारी थी गोली