7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होम आइसोलेशन के मरीजों को दरेखु प्लांट से मिलेगा ऑक्सीजन, अब तक आए चार आवेदन

लंबे समय से बंद पड़े Darekhu Oxygen Plant को सोमवार को शुरू किया जा सकता है। प्लांट के लिए चार आवेदन आ चुके हैं। आवेदन पर विचार विमर्श करके ही संचालन को लेकर कोई फैसला किया जाएगा।

1 minute read
Google source verification
Darekhu Oxygen Plant

Darekhu Oxygen Plant

वाराणसी. Darekhu Oxygen Plant. काशी में लंबे समय से बंद पड़े दरेखु रोहनिया स्थित ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plant) को सोमवार से शुरू किया जा सकता है। नए प्लांट के लिए अब तक चार आवेदन आ चुके हैं। आने वाले समय में इनकी संख्या बढ़ने की उम्मीद जताई गई है। डीएम कौशल राज शर्मा ने कहा है कि विचार विमर्श करके ही संचालन को लेकर कोई फैसला किया जाएगा। दरेखु में शुरू होने वाला ऑक्सीजन प्लांट उन लोगों को मिलेगा जो होम आइसोलेशन में हैं व जो गंभीर श्रेणी में हों। डीएम ने कहा कि वर्तमान समय में अस्पतालों में संचालित प्लांट से जो ऑक्सीजन की आपूर्ति हो रही है, उससे होम आइसोलेट मरीजों के लिए ऑक्सीजन व्यवस्था में मुश्किल हो रही है। इसलिए दरेखु में बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को शुरू किया जा रहा है। प्लांट के संचालन से करीब 400 ऑक्सीजन सिलेंडर वाराणसी को मिलेंगे। यह सिलेंडर सिर्फ वाराणसी के लिए ही होंगे।

2017 में हुआ था बंद

डीएम कौशल राज शर्मा ने कहा कि प्लांट को संचालित कर ऑक्सीजन उत्पादन के लिए करीब 10 लाख रुपये का कच्चा माल मंगवाना होगा। इस रकम का इंतजाम हो गया है। फाइनेंसर का भी इंतजाम हो गया है। बता दें कि दरेखु में आस्थाना कामरूप गैस ऑक्सीजन प्लांट के नाम से खुला था। उद्यमी अजय कुमार आस्थाना का प्लांट रोहनिया के दरेखू में खुला था लेकिन 2017 में बिजली उत्पादन की समस्या के चलते इसे बंद कर दिया गया था। लेकिन अब इसे दोबारा शुरू करने की कवायद तेज हो गई है। प्लांट को लेकर चार आवेदन आ चुके हैं।

ये भी पढ़ें: Corona Virus- संक्रमित के घर नहीं होंगे सील, जानिये क्या है नया आदेश

ये भी पढ़ें: ऑक्सीजन पर नजर रखने के लिए योगी सरकार ने शुरू किया ऑक्सीजन ट्रैकिंग ऐप, प्रदेश के हर अस्पताल ही होगी मॉनिटरिंग