20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सेमेस्टर परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ाई गई

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ प्रशासन ने छात्रहित में बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत विद्यापीठ प्रशासन ने सेमेस्टर परीक्षाओं के फार्म भरने की तिथि बढ़ा दी है। अब छात्र-छात्राएं फरवरी के पहले सप्ताह तक फार्म भर सकते हैं। इसकी पुष्टि कुलसचिव डॉ सुनीता पांडेय ने की है। बता दें कि छात्र इसके लिए काफी दिनों से मांग कर रहे थे।

less than 1 minute read
Google source verification
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ

वाराणसी. महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के स्नातक व स्नातकोत्तर प्रथम, तृतीय व पंचम सेमेस्टर की परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी गई है। छात्र-छात्राएं अब दो फरवरी तक फार्म भर सकते हैं। परीक्षाएं फरवरी के द्वितीय सप्ताह में प्रस्तावित हैं। बता दें कि परीक्षा फार्म भरने की तिथि आगे बढ़ाने की मांग छात्र कई दिनों से कर रहे थे।

चार फरवरी तक जमा होगा परीक्षा शुल्क

इस संबंध में कुलसचिव डॉ सुनीता पांडेय ने बताया है कि अब संस्थागत व व्यक्तिगत छात्र-छात्राएं चार फरवरी तक शुल्क जमा कर सकते हैं। वहीं आवेदन की हार्ड कापी विभाग, संकाय या संबंधित महाविद्यालयों में जमा करने की अंतिम तिथि अब छह फरवरी तक के लिए बढ़ा दी गई है।

ये भी पढें- NTPC के परीक्षा परिणाम में धांधली के खिलाफ आंदोलित प्रतियोगी छात्रों पर लाठीचार्ज से BHU गरम

इन पाठ्यक्रमों की होनी है परीक्षा
उन्होंने बताया कि पहले स्नातक स्तर के बीबीए, बीसीए, बीलिब, बीएससी (कृषि, टेक्सटाइल), एलएलबी, बीए-एलएलबी, बीपीएड, बीएड, बीकाम (आनर्स) प्रथम, तृतीय व पंचम तथा स्नातकोत्तर स्तर के एमए, एमएससी, एमकाम, एमम्यूज, एमपीएड, पीजीडीसीए, एमएड, एमएफए, एलएलएम, एमलिब, एमएससी (कृषि), एमजेएमसी एम काम, एमएसडब्ल्यू, आइआरपीएम, एमटीटीएम, एमबीए प्रथम तथा तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा के लिए फार्म भरने की अंतिम तिथि मंगलवार 25 जनवरी निर्धारित थी।

हाल के दिनों की गतिविधियों के मद्देनजर विद्यापीठ के छात्र-छात्राएं काफी दिनों से सेमेस्टर परीक्षा फार्म भरने की तिथि आगे बढ़ाने की मांग कर रहे थे। छात्रों की मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने के बाद विद्यापीठ प्रशासन ने फार्म भरने की तिथि आगे बढ़ाई है। छात्रों ने विद्यापीठ प्रशासन के निर्णय का स्वागत किया है।