31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाबालिक बेटी ने दरोगा पिता के खिलाफ दी गवाही तो उसके साथ हुआ कुछ ऐसा

नाबालिक को बालसुधार गृह भेजा गया

2 min read
Google source verification
नाबालिक बेटी ने पिता पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

नाबालिक बेटी ने पिता पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

वाराणसी. नाबालिक बेटी ने दरोगा पिता और सौतेली मां पर लगाया उत्पीड़न का आरोप। बेटी का कहना है कि तकरीबन बाहर साल पहले हुई मां की हत्या के मामले में आरोपित पिता के खिलाफ गवाई देने के बाद से ही उसकी सौतेली मां और पिता उसके साथ बदसलूकी कर रहे है। सहेली के परिजनों की मदद से आशा ज्योति केंद्र पहुंती 17 वर्षीय किशोरी को बाल कल्याण समिति के निर्देश पर पांडेयपुर स्थित बालिका गृह में रखा गया है। शुक्रवार को किशोरी का मेडिकिल कराने के बाद मजिस्ट्रेट के सामने प्रस्तुत किया जाएगा। जहां किशोरी का बयान दर्ज करने के बाद उसे उसके ननिहाल भेज दिया जाएगा।


सहेली के पिरजनों की मदद से आशा ज्योति केंद्र पहुंची नाबालिक किशोरी को काउंसलिंग के बाद बाल कल्याण समिति के चेयरमैन मनोज मिश्रा के समक्ष ले जाया गया। जहां उसने बताया कि जब वह पांच वर्ष की थी तभी उसकी मां की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में उसके दरोगा पिता के खिलाफ हरदोई में दहेज हत्या सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज है। कुछ दिन पूर्व उसने अपने पिता के खिलाफ न्यायालय में गवाही दी थी। इसके बाद से उसके पिता और सौतेली मां आए दिन उसे प्रताड़ित करने लगे। इससे आजिज आकर 12 दिसंबर को वह घर से भाग कर अपनी सहेली के घर चली गई। इसके बाद दरोगा पिता ने उसके दोस्त पर अपहरण का झूठा आरोप लगाते हुए कैंट थाने में बंद कर दिया और जमकर पिटाई की।

समिति के चेयरमैन ने किशोरी की फरियाद सुनने के बाद उसे बालिका गृह भिजवाया दिया। इस बारे में चेयरमैन ने बताया कि मामला गंभीर है शुक्रवार को किशोरी का मेडिकिल कराने के बाद मजिस्ट्रेट के सामने प्रस्तुत किया जाएगा। जहां किशोरी का बयान दर्ज करने के बाद उसे उसके ननिहाल भेज दिया जाएगा। बाल कल्याण समिति किशोरी के हितों की रक्षा करेगा।

कैंट थाना प्रभारी निरीक्षक फरीद अहमद ने बताया कि संबंधित दरोगा ने 12 दिसंबर को एक युवक के खिलाफ अपनी बेटी के अपहरण और छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया था। गुरुवार को ममले में जानकरी मिली कि किशोरी बाल कल्याण समिति की देखरेख में है। शुक्रवार को किशोरी का मेडिकल कराने के बाद मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराया जाएगा ।