
श्री काशी विश्वनाथ का दुग्धाभिषेक करते सीेएम योगी आदित्यनाथ
वाराणसी. PM Modi (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) के 7 जुलाई के प्रस्तावित दौरे से पहले वाराणसी पहुंचे CM Yogi Adityanath नें पीएम के सभा स्थल व राष्ट्रीय शैक्षिक समागम स्थल रुद्राक्ष क निरीक्षण के बाद मंगलवार को तीन बजे के करीब पहुंचे श्री काशी विश्वनाथ धाम। दर्शन-पूजन के बाद उन्होंने धाम का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाबा सविधि पूजन कर प्रदेशवासियों के कल्याण के लिए मंगल कामना की।
हर श्रद्धालु की सुविधा और सुरक्षा का रखा जाय खयाल
पूजन के दौरान उन्होंने सावन से पूर्व तैयारियों को पूरा करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार सावन में दूरदराज से भारी संख्या में श्रद्धालु श्री काशी विश्वनाथ धाम दर्शन पूजन करने पहुंचेंगे, ऐसे में उनकी सुरक्षा और सुविधा का ध्यान रखा जाय। मंडलायुक्त श्री दीपक अग्रवाल ने बताया कि पहली बार सावन में श्रद्धालु गंगा घाट की तरफ से मंदिर में दर्शन पूजन करने पहुंचेंगे। इसलिए सड़क मार्ग के अलावा गंगा घाट से भी आने वाले मार्ग पर श्रद्धालुओं की व्यवस्था की जा रही है। पेयजल, मैट, एनाउंसमेंट सिस्टम, कूलर सहित सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इस पर मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं की भीड़ का आकलन करते हुए तैयारियों को समय पूर्व करने का निर्देश दिया। इस मौके पर जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी निखिलेश मिश्रा, विशेष कार्य अधिकारी उमेश कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिकारी उपस्थित रहे।
Published on:
05 Jul 2022 07:57 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
