17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावन में श्री काशी विश्वनाथ धाम आने वाले भक्तों को न हो किसी तरह की दिक्कत, CM Yogi ने दिया निर्देश

PM Modi (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) के 7 जुलाई के प्रस्तावित दौरे से पहले वाराणसी पहुंचे CM Yogi Adityanath श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। दर्शन-पूजन के बाद उन्होंने धाम का निरीक्षण किया और मंदिर प्रशासन को सख्त हिदायत दी कि सावन में बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करने आने वालों को किसी तरह की दिक्कत न हो। सावन का महीना शुरू होने से पहले सारी तैयारी कर ली जाए।

2 min read
Google source verification
श्री काशी विश्वनाथ का दुग्धाभिषेक करते सीेएम योगी आदित्यनाथ

श्री काशी विश्वनाथ का दुग्धाभिषेक करते सीेएम योगी आदित्यनाथ

वाराणसी. PM Modi (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) के 7 जुलाई के प्रस्तावित दौरे से पहले वाराणसी पहुंचे CM Yogi Adityanath नें पीएम के सभा स्थल व राष्ट्रीय शैक्षिक समागम स्थल रुद्राक्ष क निरीक्षण के बाद मंगलवार को तीन बजे के करीब पहुंचे श्री काशी विश्वनाथ धाम। दर्शन-पूजन के बाद उन्होंने धाम का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाबा सविधि पूजन कर प्रदेशवासियों के कल्याण के लिए मंगल कामना की।

हर श्रद्धालु की सुविधा और सुरक्षा का रखा जाय खयाल

पूजन के दौरान उन्होंने सावन से पूर्व तैयारियों को पूरा करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार सावन में दूरदराज से भारी संख्या में श्रद्धालु श्री काशी विश्वनाथ धाम दर्शन पूजन करने पहुंचेंगे, ऐसे में उनकी सुरक्षा और सुविधा का ध्यान रखा जाय। मंडलायुक्त श्री दीपक अग्रवाल ने बताया कि पहली बार सावन में श्रद्धालु गंगा घाट की तरफ से मंदिर में दर्शन पूजन करने पहुंचेंगे। इसलिए सड़क मार्ग के अलावा गंगा घाट से भी आने वाले मार्ग पर श्रद्धालुओं की व्यवस्था की जा रही है। पेयजल, मैट, एनाउंसमेंट सिस्टम, कूलर सहित सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इस पर मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं की भीड़ का आकलन करते हुए तैयारियों को समय पूर्व करने का निर्देश दिया। इस मौके पर जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी निखिलेश मिश्रा, विशेष कार्य अधिकारी उमेश कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढें- PM Modi की जनसभा में काशी के चुनिंदा खिलाड़ी और स्पोर्ट्स प्रमोटर भी रहेंगे मौजूद, CM Yogi ने दिया निर्देश