मलइयो में केसर, पिस्ता, बादाम, इलायची जैसी गुणकारी चीजें भी मिलाई जाती हैं। आयुर्वेद के जानकार भी मानते हैं कि मलइयो पौष्टिक होने के साथ ही शारीरिक सुंदरता को भी बढ़ाता है। यह चेहरे के निखार को बनाए रखता है। यह खास मिठाई सिर्फ जाड़ों में ही बनारस की गलियों में मिलती है।