8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

​जल संचयन को लेकर जिला प्रशासन की पहल

गिरते जल स्तर को रोकने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद

2 min read
Google source verification
District Administration

जिला प्रशासन

मऊ. केन्द्र सरकार की अंतिमहत्वपूर्ण योजना जल संचयन को लेकर जिला प्रशासन सतर्क हो चुका है । जिले में गिरते जल स्तर को ऊपर लाने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से इस वित्तिय वर्ष में 360 पोखरे की खुदाई का काम किया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन आज जिलाधिकारी प्रकाश बिंदू की मौजूदगी में जिले के फतहपुर मंडाव ब्लॉक के गजियापुर ग्राम पंचायत से शुरुआत करेगा। जनपद में लगातार गिरते जल स्तर को रोकने के लिए जिला प्रशासन पूरी से मुस्तौद हो चुका है।

केंद्र सरकार की योजना मनरेगा के तहत जिले के सभी नव विकास खंडों में 360 में पोखरों की खुदाई कर जल संचयन की दिशा में एक नया कीर्तिमान स्थापित करने का काम शुरु कर चुका है। इसके तहत पोखरो की खुदाई कराकर लगातर गिरते जल स्तर को बचाने की मुहिम यह एक बड़े कदम की शुरुआत है। विकास खंड फतेहपुर मंडाव के ग्राम पंचायत गजियापुर में जिलाधिकारी खुद पोखरे की आधार शिला की नींव रखने का काम किए। जल संचयन के उचित प्रबन्ध नहीं होने के कारण लगातार भूमिगत जलस्तर नीचे की ओर जा रहा है । इलरा परिणाम है कि जिले में गिरते जलस्तर को देखते हुए जनपद को डार्क जोन में रखा जा चुका है । जिले में पहले भूमिगत जल स्तर चार से पांच मीटर निचे था । बता दे कि जिले में भूमिगत स्तर का आलम ये है कि 11 से 12 निचे स्तर पहुंच चुका है । जिसकी वजह से पोखरी पोखरे सभी जल विहिन हो चुके है।

इस समस्या को ध्यान में रखते हुए मनरेगा सेल जिले में 360 पोखरे की खुदाई करेगा । पोखरे की खुदाई शुरु होने से जल स्तर में सुधार की गुन्जाई दिखाई पडना शुरु हो चुका है । जनपद में जलस्तर पिछले कई वर्षो से लगातार नीचे खिसक रहा है , जिसको देखते हुए जिला प्रशासन लगातर इस दिशा में कदम उठाता रहा है । जलस्तर मे ंसुधार के लिए मुख्य विकास अधिकारी बताते है कि पिछेल वर्ष में 150 पोखरो की खुदाई करने का काम किया गया था । इस वर्ष में 360 पोखरो की खुदाई करने का किया जायेगा । वर्तमान 250 पोखरो की खुदाई का काम की शुरुवात किया जा चुका है । साथ ही जलस्तर में सुधार के लिए खराब पडे हुए हैडंपम्पो को रिबोर करने का काम किया जायेगा । साथ ही नये जगहो पर हैडपंम्पो को लगवाने के लिए विधायक कोटे से लगाने का प्राविधान किया गया है ।