9 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Rain in UP: बंगाल की खाड़ी में मची हलचल से यूपी में जल्द हो सकती है बारिश, IMD लेटेस्ट अपडेट 

UP Weather: लू और गर्मी से परेशान यूपी वालों के लिए मानसून को लेकर मौसम विभाग ने अच्छी खबर सुनाई है। बंगाल की खाड़ी में मचे हलचल से अब उत्तर प्रदेश में समय से मानसून के आने की संभावना बनने लगी है।

Weather in Uttar Pradesh

Monsoon in Uttar Pradesh: मौसम विभाग की मानें तो 16 जून को प्रदेश में ज्यादातर जगहों पर लू और गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा। सात ही रात में मौसम गरम रहने का अनुमान है। भारतीय मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार, दक्षिणी-पश्चिमी मानसून की बंगाल की खाड़ी की शाखा अगले चार-पांच दिनों में पश्चिम बंगाल, उड़ीसा और बिहार तक पहुंच सकती है जिसके बाद बिहार के रास्ते गोरखपुर या वाराणसी से मानसून उत्तर प्रदेश में दाखिल हो सकेगा।

कब से होगी यूपी में बारिश (Rain in Uttar Pradesh)

19-20 जून के आस-पास से प्रदेश में मानसून से पहले की बारिश का अनुमान जताया गया है। साथ ही 17 से 18 जून को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जगहों और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं लू चलने और गरज-चमक के साथ तेज रफ्तार से आंधी चलने की उम्मीद जताई गई है।

बिहार में 17-18 जून को मानसून दस्तक दे सकता है। बिहार में मानसून की अनुकूल परिस्थितियां बनी हुई हैं। कहीं पर पछुआ का फैलाव कम हुआ है और पुरवा ने अपने पांव पसार लिए हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले 3-4 दिनों के दौरान मानसून महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों, पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों के कुछ हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के शेष हिस्सों और बिहार के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल बन रही हैं।