
Varanasi News
Varanasi News: काशी की बेटी ने अपनी जिले का नाम पूरे देश में रौशन किया है। जी हां, वाराणसी की रहने वाली दिव्या सिंह ने ऐसा कमाल कर दिखाया है, जिससे उसने अपने जिले के साथ साथ अपने प्रदेश का नाम भी पूरे देश में रौशन किया है। दिव्या सिंह का सिलेक्शन साउथ कोरिया एशियन यूथ नेटबॉल चैंपियनशिप बतौर खिलाड़ी हुआ है। बता दें इस चैंपियनशिप के लिए 12 खिलाड़ी साउथ कोरिया गए हैं, जिनमे से एक वाराणसी की बेटी दिव्या भी है। वाराणसी का खेल संघ दिव्या के इस सिलेक्शन से बेहद खुश है, वहीं, दिव्या के कोच ने भी उनके इस मुकाम पर खुशी जाहीर की है।
वाराणसी का प्रतिनिधित्व कर रही हैं दिव्या सिंह
10 जून से 17 जून तक साउथ कोरिया के जोंजू में यूथ एशियन गेम्स का आयोजन हो रहा है। इस आयोजन में भारत की यूथ बालिका टीम भी भाग लेंगी। बता दें कि इस चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व वाराणसी की दिव्या सिंह कर रही हैं। दिव्या सिंह वाराणसी के सनबीम स्कूल की छात्रा हैं और उन्होंने रणविजय यादव से ट्रेनिंग ली है।
12 में से 7 प्लेयर खेलेंग
वाराणसी के डिस्ट्रिक्ट नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव रणविजय यादव ने कहा कि इससे पहले भी दिव्या सिंह राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुकी हैं और अपने हुनर के दम पर उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाई है। उन्होंने बताया कि दिव्या कक्षा 6 से ही उनके देख रेख में अभ्यास कर रही है। रणविजय ने बताया कि नेटबॉल में कुल 12 खिलाड़ी साउथ कोरिया जा रहे हैं। उनमें से 7 प्लेयर खेलेंगे वहीं 5 अतिरिक्त के तौर पर जा रहे हैं। जिनमें से एक काशी की बेटी दिव्या सिंह हैं।
Published on:
10 Jun 2023 02:11 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
