8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Incorporation के खिलाफ DLW कर्मियों का मोदी सरकार 2 पर तीखा हमला

-Incorporation के खिलाफ कर्मचारियों का प्रशासन भवन पर प्रदर्शन व सभा -निगमीकरण के खिलाफ आंदोलन का 15वां दिन-वित्तमंत्री को लिए आड़े हाथ, नीति कर्मचारी विरोधी

2 min read
Google source verification
डीएलडब्ल्यू कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन

डीएलडब्ल्यू कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन

वाराणसी. Incorporation के खिलाफ डीजल रेल इंजन कारखाना कर्मचारियों का आंदोन 15वें दिन भी जारी रहा। डीरेका बचाओ संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले डीरेका कर्मियों ने प्रशासन भवन पर जोरदार प्रदर्शन किया। इसमें महिलाओं की तादाद ज्यादा रही। सभी ने तकरीबन 20 मिनट तक केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला।

डीएलडब्ल्यू कर्मचारी सोमवार की शाम 4:00 बजे कारखाने की छुट्टी होते ही हजारों की संख्या में हाथों में काला झंडा तथा निगमीकरण, रेल प्रशासन तथा केंद्र सरकार विरोधी नारों वाली तख्तियां लिए थे। शाम 4:15 बजे कर्मचारी जुलूस की शक्ल में प्रशासन भवन की ओर कूच कर गए। रास्ते में कर्मचारी निगमीकरण विरोधी तथा सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे। प्रशासन भवन पहुंचते ही जुलूस सभा में तब्दील हो गया। यहां कर्मचारियों ने लगभग 20 मिनट तक सरकार व निगमीकरण विरोधी नारे लगाए।

सभा का संचालन कर रहे डीएलडब्ल्यू बचाओ संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक बीडी दुबे ने कहा आम बजट में वित्त मंत्री ने जिस प्रकार से पीपीपी मॉडल की वकालत की है वह निहायत ही जनतंत्र व कर्मचारी विरोधी है। इसका परिणाम आम जनता तथा कर्मचारियों को भुगतना पड़ेगा।

डीएलडब्ल्यू मजदूर संघ के महामंत्री कृष्ण मोहन तिवारी ने कहा कि सरकार की नियति एवं नीति में विभेद है जिससे आम जनता समेत सभी कर्मचारी इससे प्रभावित होंगे।

डीएलडब्ल्यू मेंस यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा की सरकार द्वारा एकतरफा निगमीकरण का तुगलकी आदेश देना सरकार के तानाशाही रवैया को दर्शाता है जो यूनियन को किसी भी कीमत पर मंजूर नहीं है जरूरत पड़ी तो एआईआरएफ के राष्ट्रीय नेतृत्व से बात कर इस मुद्दे पर राष्ट्रीय आंदोलन की तैयारी की जाएगी।

डीएलडब्ल्यू रेल मजदूर यूनियन के महामंत्री राजेंद्र पाल ने कहा की निगमीकरण का फैसला किसी भी तरह से न्यायोचित नहीं है इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

ये भी पढें- PM Modi Government-2 का डीएलडब्ल्यू के निगमीकरण का फैसला और डॉ राजेंद्र प्रसाद व लालबहादुर शास्त्री के सपने

सभा को एससी/एसटी एसोसिएशन के अध्यक्ष रूप सिंह मीणा ओबीसी एसोसिएशन के महामंत्री हरिशंकर कर्मचारी परिषद सदस्य नवीन सिन्हा, अजीमुल हक, विनोद सिंह, अरविंद श्रीवास्तव, श्याम मोहन तिवारी ने भी संबोधित किया।

सभा एवं प्रदर्शन में प्रमुख रूप से हरिशंकर कश्यप, संजय शुक्ला, प्रिंस कुमार, राधावल्लभ त्रिपाठी, अरविंद तिवारी, शशि भूषण तिवारी, राकेश पांडेय, रोहित शर्मा, सुनील कुमार, विवेक, संजय कुमार, नरेंद्र सिंह भंडारी, मुरारी लाल मीणा, सुदामा, रविशंकर सिंह, अमित यादव, देवता नंद तिवारी, अजीत कुमार सिंह, आशुतोष कुमार, अमित सिंह, मीडिया प्रभारी अविनाश पाठक समेत सैकड़ों कर्मचारियों ने भाग लिया।