
यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में नकल करने वालों को बख्शा न जाए, कमरे में ही मिलेगी यह सुविधाएं
वाराणसी. यूपी पुलिस कांस्टेबल की आगामी 25 व 26 अक्टूबर को आयोजित होने वाली परीक्षा के संबंध में जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने कमिश्नरी सभागार में बैठक कर तैयारीयों के बाबत जानकारी ली। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की सुचिता को प्रत्येक दशा में बनाये रखना हम सब की जिम्मेदारी है। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार से किसी स्तर पर यदि कोई अनियमितता की जाती है, तो किसी को बख्शा नहीं जायेगा।
जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि परीक्षा से पहले परीक्षा केन्द्रों की सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित कर ली जाये। वेंटिलेशन, प्रकाश व्यवस्था तथा पीने के पानी की व्यवस्था कक्ष में ही की जाये। फर्नीचर की व्यवस्था भी देख लें। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियो की जांच कड़ाई से करें।
उन्होंने कहा परीक्षार्थी अगूंठी, ब्रासलेट, हेयर पिन आदि छोटी चीजें लेकर परीक्षा केन्द्र पर न लायें। परीक्षा केंद्रों में किसी को भी मोबाइल लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी। प्रश्न पत्र किसी भी स्थिति में लीक न होने पाये। नकल करने वालों को कत्तई न बख्शें उनके खिलाफ कड़ी कर्यवाही करें। परीक्षा समाप्ति पर समय में कोई छूट नहीं होगी। साथ ही परीक्षार्थी को परीक्षार्थी की प्रति देने में पूरी सावधानी बरती जाए।
Published on:
22 Oct 2018 09:15 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
