27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंदिर में दर्शन करते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, नहीं मिलेगा पुण्य

मंदिर पहुंचकर नहीं करना चाहिए ये काम

2 min read
Google source verification
Kashi Vishwanath

Kashi Vishwanath

वाराणसी. पूजा-पाठ की बात करते ही हमारे मन में भगवान के प्रति आस्था आ जाती है। वहीं मंदिर में भगवान का दर्शन करने से शांति और पुण्य की प्राप्ति होती है। लेकिन कुछ लोग मंदिर में ऐसी छोटी-मोटी गलतियां कर देते हैं जिससे व्यक्ति को पुण्य नहीं मिल पाता। मंदिर जाते समय कई सारी चीजों पर ध्यान देना चाहिए। आपके ऐसी कई सारी बाते सुनी होंगी जो मंदिर में नहीं करनी चाहिए। जैसे मंदिर की परिक्रमा करते समय एक दूसरे का पैर नहीं टच करना चाहिए। इससे उसका प्रभाव खत्म हो जाता है।

मंदिर पहुंचकर नहीं करना चाहिए ये काम
मंदिर में हंसना, जोर से बोलना किसी भी तरह का मनोरंजन करना ठीक नहीं है। क्योंकि इससे लोगों के ध्यान में बाधा पड़ती है और आपको दोष लगता है।


अक्सर भक्त मंदिर में लेट पहुंचते हैं और दर्शन करने के लाइन के आगे जाकर खड़े हो जाते हैं। तो आपको बता दें कि मंदिर में जब कोई भक्त भगवान के दर्शन कर रहा हो तो उसके आगे से नहीं निकलना चाहिए और नही खड़ा होना चाहिए।


कुछ लोग अज्ञानता के कारण उल्टी परिक्रमा कर लेते हैं। हमेशा परिक्रमा उल्टे हाथ की तरफ से शुरू कर के सीधे हाथ की ओर खत्म करनी चाहिए। इसके अलावा शिवलिंग की आधी परिक्रमा करनी चाहिए।
मंदिर में कभी भी बेल्ट पहनकर या चमड़े की चीजें नहीं ले जानी चाहिए। चमड़े को अशुद्ध माना गया है। ऐसा करने से पाप लगता है।


मंदिर में दर्शन करने के समय भक्त को कभी देवी-देवता की मूर्ति के सामने खड़ा नहीं खड़ा होना चाहिए। क्योंकि भगवान की मूर्ति से निकलने वाली तेज ऊर्जा मानव शरीर सहन नहीं कर पाता।