27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या आप जानते हैं फूलन देवी के हत्यारे शेर सिंह राणा का यह राज

राणा के सनसनीखेज दावे ने देश में ला दिया था भूचाल , देखिए फोटो और जानिए वह कहानी क्षत्रियों के सबसे राजा के लिए जान भी दांव पर लगा दी थी

3 min read
Google source verification

image

Devesh Singh

Jul 26, 2016

Prithvi Raj Chauhan

Prithvi Raj Chauhan

वाराणसी. मिर्जापुर की सांसद रही फूलन देवी की हत्यारे शेर सिंह राणा ने जो काम किया था उससे देश की सुरक्षा पर सवालिया निशान लग गया था। शेर सिंह राणा ने बाहुबलियों व नौकरशाहों के रिश्ते को उजागर कर दिया था। सीबीआई भी कटघरे में खड़ी हो गयी थी। खुद को क्षत्रियों का नेता बनने के लिए शेर सिंह राणा ने जो दावा किया था उससे देश की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लग गया था।
25 जुलाई 2011 को दिल्ली स्थित सरकारी आवास के सामने फूलन देवी को गोलियों से भून कर हत्या कर दी गयी थी। घटना के दो दिन बाद उत्तराखंड निवासी शेर सिंह राणा ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था। शेर सिंह राणा ने स्वीकार किया था कि वह फूलन देवी के बहमई में 22 ठाकुरों की हत्या का बदला लेने के लिए ऐसा किया था। इसके बाद राणा को तिहाड़ जेल भेज दिया गया था और 17 फरवरी 2004 को देश की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली जेल तिहाड़ से राणा फरार हो गया था।

Phoolan Devi





















जेल से फरारी में बाहुबली ने की थी मदद
अपराध जगत की माने तो राणा को तिहाड़ जेल से फरार होने में यूपी के सबसे बड़े बाहुबली सुभाष ठाकुर ने मदद की थी। तिहाड़ से फरार होकर शेर सिंह राणा वाराणसी पहुंचा था और यहां भी सुभाष ठाकुर ने पनाह दिलाने में मदद की थी। मुम्बई के चर्चित जेजे हत्याकांड में सुभाष ठाकुर को आजीवन कारावास की सजा हो गयी थी और वह वाराणसी के ही सेंट्रल जेल में बंद था। जयराम दुनिया की माने तो सुभाष ठाकुर जेल में रहते हुए भी अपनी बादशाहत चलाता है। सुभाष ठाकुर का इतना अधिक जलवा है कि नौकरशाह भी उसकी बात नहीं काट सकते हैं।
Sher Singh Rana










ये भी पढ़ें

image







संबंधित खबरें



जानिए शेर सिंह राणा से जुड़ी सनसनीखेज बातें
शेर सिंह राणा खुद को ठाकुरों को नेता बनाना चाहता था। जयराम दुनिया की माने तो राणा ने बाहुबली सुभाष ठाकुर की मदद से पहले बंग्लादेश की यात्रा की थी यहां से वह अफगानिस्तान गया था। राणा ने अपनी यात्रा की वीडियो भी बनायी थी। राणा का दावा था कि अफगानिस्तान के गजनी इलाके में हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान की अस्थियां रखी है जिसका वहां पर प्रतिदिन अपमान किया जाता है। राणा वहां पहुंचा ओर उसने पृथ्वीराज चौहान की अस्थियों के साथ वहां की मिट्टी व पत्थर के साथ पृथ्वीराज चौहान के बारे में उर्दू में लिखी हुई तख्ती भी साथ ले आया था। शेर सिंह राणा के वीडियो ने भारत में तहलका मचा दिया था।


देश की सुरक्षा पर लग गये थे सवालिया निशान
तिहाड़ जेल से फरार शेर सिंह राणा ने फर्जी पासपोर्ट के सहारे अफगानिस्तान की यात्रा की थी उस समय अफगानिस्तान में तालिबान का शासन था। शेर सिंह राणा के इस कारनामे से देश की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया था। मामले की सीबीआई जांच भी करायी गयी थी। बाद में शेर सिंह राणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और उसे आजीवन कारावास की सजा भी सुनायी गयी है इस समय वह तिहाड़ जेल में बंद है, लेकिन उसने फरारी के दौरान जो किया था उससे बाहुबलियों व नौकरशाहों के रिश्ते उजागर हो गये थे। शेर सिंह राणा ने बता दिया था कि इस देश में कुछ भी करना संभव है।