
डीआरआई ने वाराणसी के बनारस रेलवे स्टेसन से पकड़ा तस्करी का सोना
वाराणसी. जिला डीआरआई यूनिट ने वाराणसी के मंडुवाडीह (बनारस स्टेशन) स्टेशन से 35 लाख रुपये कीमत का तस्करी का सोना पकड़ा है। इस मामले में डीआरआई ने एक तस्कर को गिरफ्तार भी किया है। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है ताकि इस पूरे खेल का खुलासा हो सके।
जानकारी के मुताबिक डीआरआई वाराणसी यूनिट ने 14 फरवरी दिन सोमवार को दोपहर में मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन (बनारस स्टेशन) से विदेशी सोने की खेप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। सूत्रों के अनुसार तस्कर के पास से स्विस और यूएई से लाया गया सोना बरामद हुआ है जो बांग्लादेश के रास्ते तस्करी कर भारत लाया गया था। बताया जा रहा है तस्कर प्रतापगढ़ का रहने वाला है और बांग्लादेश बॉर्डर के पास मालदा से सोने की खेप लेकर आ रहा था लेकिन डीआरआई के अफसरों की नजर से नहीं बच पाया और बनारस में ट्रेन बदलते समय उसे दबोच लिया गया।
बताया जा रहा है कि उसके पास से विदेशी सोने की छह बिस्किट बरामद हुई है जिसकी कुल कीमत लगभग 35 लाख रुपए बताई जा रही है, जिसे पकड़ा गया तस्कर नगद लेकर मालदा गया था और चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद भी तस्कर तस्करी करने से नहीं बाज रहे हैं लेकिन डीआरआई भी उन्हें पकड़ने से नहीं चूक रही है । पकड़े गए तस्कर से पूछताछ जारी है और प्रतापगढ़ के तस्करों के बारे में कई खुलासे हुए हैं जिसके मद्देनजर आगे की जांच जारी की जा रही है।
Published on:
15 Feb 2022 05:31 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
