28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब घर पहुंचेगा ड्राइविंग लाइसेंस, नहीं काटना पड़ेगा RTO ऑफिस का चक्कर

पूर्वांचल के इन जिलों में लोगों को जल्द मिलेगी सुविधा

less than 1 minute read
Google source verification
RTO JAIPUR_ अवकाश के दिन भी बनेंगे ड्राइविंग लाइसेंस

RTO JAIPUR_ अवकाश के दिन भी बनेंगे ड्राइविंग लाइसेंस

वाराणसी. ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आरटीओ आफिस का चक्कर काटने वालों के लिए राहत भरी खबर है। अब डीएल के लिए लोगों को आरटीओ आफिस का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। संभागीय परिवहन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 6 अप्रैल से वाराणसी जनपद के सभी लाइसेंस प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रिंट होकर आवेदन कर्ता के घर पहुंचेंगे। आवेदन कर्ता को सिर्फ संभागीय कार्यालय पर पासपोर्ट आवेदन की तरह ही सभी प्रक्रियाएं पूरी करनी होगी। इसके बाद आवेदन कर्ता का ड्राइविंग लाइसेंस उसके घर पर पहुंच जायेगा।

इस सम्बन्ध में आरटीओ प्रशासन आरपी दिवेदी बताया कि 6 अप्रैल से ड्राइविंग लाइसेंस प्रिंटिंग का काम बंद हो जाएगा। नए सत्र में लाइसेंस आवेदकों को पासपोर्ट आवेदकों जैसी सुविधा देने की योजना बनाई गई है। संभागीय परिवहन कार्यालय पर सिर्फ लसेंस का आवेदक को सिर्फ आवेदन की प्रकिया पूरी करनी होगी। आवेदन कर्ता का डेटा बेस लखनऊ भेज दिया जाएगा। इसके बाद एक सप्ताह के अंदर प्रार्थी का डीएल प्रिंट होकर सीधे आवेदनकर्ता के एड्रेस पर पहुंच जाएगा। आवेदकों के घर डीएल भेजने की प्रकिया लखनऊ स्थित परिवहन आयुक्त मुख्यालय पूरी करेगा। आरपी द्विवेदी ने बताया कि इस समय वाराणसी जनपद में 150 से 200 आवेदन प्रतिदिन प्राप्त किये जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि वाराणसी जनपद के 6 अप्रैल से तो गाज़ीपुर, चंदौली और जौनपुर 12 अप्रैल से ड्राइविंग लाइसेंस की डिलीवरी आवेदकों के घर पर होने लगेगी।


बड़ी खबरें

View All

वाराणसी

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग