
RTO JAIPUR_ अवकाश के दिन भी बनेंगे ड्राइविंग लाइसेंस
वाराणसी. ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आरटीओ आफिस का चक्कर काटने वालों के लिए राहत भरी खबर है। अब डीएल के लिए लोगों को आरटीओ आफिस का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। संभागीय परिवहन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 6 अप्रैल से वाराणसी जनपद के सभी लाइसेंस प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रिंट होकर आवेदन कर्ता के घर पहुंचेंगे। आवेदन कर्ता को सिर्फ संभागीय कार्यालय पर पासपोर्ट आवेदन की तरह ही सभी प्रक्रियाएं पूरी करनी होगी। इसके बाद आवेदन कर्ता का ड्राइविंग लाइसेंस उसके घर पर पहुंच जायेगा।
इस सम्बन्ध में आरटीओ प्रशासन आरपी दिवेदी बताया कि 6 अप्रैल से ड्राइविंग लाइसेंस प्रिंटिंग का काम बंद हो जाएगा। नए सत्र में लाइसेंस आवेदकों को पासपोर्ट आवेदकों जैसी सुविधा देने की योजना बनाई गई है। संभागीय परिवहन कार्यालय पर सिर्फ लसेंस का आवेदक को सिर्फ आवेदन की प्रकिया पूरी करनी होगी। आवेदन कर्ता का डेटा बेस लखनऊ भेज दिया जाएगा। इसके बाद एक सप्ताह के अंदर प्रार्थी का डीएल प्रिंट होकर सीधे आवेदनकर्ता के एड्रेस पर पहुंच जाएगा। आवेदकों के घर डीएल भेजने की प्रकिया लखनऊ स्थित परिवहन आयुक्त मुख्यालय पूरी करेगा। आरपी द्विवेदी ने बताया कि इस समय वाराणसी जनपद में 150 से 200 आवेदन प्रतिदिन प्राप्त किये जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि वाराणसी जनपद के 6 अप्रैल से तो गाज़ीपुर, चंदौली और जौनपुर 12 अप्रैल से ड्राइविंग लाइसेंस की डिलीवरी आवेदकों के घर पर होने लगेगी।
Published on:
05 Apr 2019 04:23 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
