script‘अंफान’ साइक्लोन: तीन विमान को कोलकाता से बनारस लाया गया, बाबतपुर एयरपोर्ट पर किया ग्राउंड | due to amphan cyclone three aircraft brought from Kolkata to Banaras | Patrika News

‘अंफान’ साइक्लोन: तीन विमान को कोलकाता से बनारस लाया गया, बाबतपुर एयरपोर्ट पर किया ग्राउंड

locationवाराणसीPublished: May 20, 2020 04:55:17 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

अंफान साइक्लोन के कारण 21 मई तक बंद किया गया कोलकाता एयरपोर्ट

'अंफान' साइक्लोन: तीन विमान को कोलकाता से बनारस लाया गया, बाबतपुर एयरपोर्ट पर किया ग्राउंड

‘अंफान’ साइक्लोन: तीन विमान को कोलकाता से बनारस लाया गया, बाबतपुर एयरपोर्ट पर किया ग्राउंड

वाराणसी. कोरोना महामारी (Covid-19) के बीच लॉकडाउन (Lockdown) और अब तूफान ‘अंफान’ (Amphan Cyclone) लोगों की जिंदगी में तबाही मचाने को तैयार है। यह तूफान पश्चिम बंगाल के तटवर्ती इलाकों को प्रभावित करने वाला है। इस वजह से कोलकाता एयरपोर्ट को 21 मई शाम पांच बजे तक पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। वहीं इस तूफान के चलते नुकसान की आशंका को देखते हुए निजी विमान कम्पनी स्पाइस जेट ने अपने तीन एटीआर विमानों को कोलकाता से बनारस लाया है। यह तीनों विमानो को वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचे ग्राउंड कर दिया गया। अधिकारियों का कहना है कि जब तक कोलकाता में मौसम ठीक नहीं हो जाता यह तीनों विमान यहीं खड़े रहेंगे। तूफान से बंगाल में काफी तबाही मचाने जाने की संभावना जताई जा रही है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार एम्फन चक्रवात अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो