
पीएम मोदी के वाराणसी दौरे की सारी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। पीएम मोदी के इस दौरे के दौरान वह पूर्वांचल के लिए 6600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की घोषणा भी करेंगे।
पीएम मोदी वाराणसी के रिंग रोड पर स्थित शंकर नेत्रालय का दौरा करेंगे। इसके बाद, 2:30 बजे वे सिगरा में वाराणसी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस दौरान रिंग रोड हरहुआ से माधोपुर तक बड़े वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा, और सभी वाहनों को मोहन सराय राजातालाब की दिशा में डायवर्ट किया जाएगा।
सिगरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में पीएम मोदी का कार्यक्रम सबसे महत्वपूर्ण होगा, जहां वह लगभग 3 घंटे बिताएंगे। यहां से मलदहिया, सिगरा कमच्छा होते हुए वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा लेकिन फुलवरिया ब्रिज से BHU की तरफ जाने का मार्ग उपलब्ध रहेगा। इसके अतिरिक्त अंधरापुल लहुराबीर, गोदौलिया के रास्ते शहर में प्रवेश किया जा सकता है।
पीएम मोदी के इस दौरे के दौरान, वह पूर्वांचल के लिए 6600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की घोषणा करेंगे। हरियाणा में मिली जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत के लिए व्यापक तैयारी की है, जिसमें जगह-जगह बड़े पोस्टर और पीएम के मार्ग पर शानदार पेंटिंग्स शामिल हैं। देखना दिलचस्प होगा कि पीएम आज काशी में क्या संदेश देते हैं।
Published on:
20 Oct 2024 11:27 am
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
