8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए रूट चार्ट के विरोध में वाराणसी में ई-रिक्शा चालकों ने किया प्रधानमंत्री संसदीय कार्यालय का घेराव

Varanasi में ई-रिक्शा को लेकर लाए गए नियमों के विरोध में ई-रिक्शा चालकों ने प्रधानमंत्री संसदीय कार्यालय का घेराव किया।  चालकों ने भारी संख्या में PM Modi के संसदीय कार्यालय पहुंचकर चाभी सौंपी। आइये बताते हैं पूरा मामला।

2 min read
Google source verification
E- rikshaw driver protest in varanasi

Varanasi ट्रैफिक पुलिस ने यातायात सुविधा में सुधार का हवाला देते हुए ई-रिक्शा के परिचालन में नए नियम लाए हैं। इन नियमों के विरोध में शहर के ई-रिक्शा चालकों का गुस्सा फुट पड़ा है। लगभग 6 दिनों से अनशनरत चालकों ने बुधवार को नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की।

क्या है पूरा मामला?

वाराणसी ट्रैफिक पुलिस ने शहर में जाम का हवाला देते हुए ई-रिक्शा परिचालन के नए नियम बनाये। नियमों में ये तय किया गया कि शहर में ई-रिक्शा का परिचालन QR कोड के तहत किया जाएगा और ये कोड शहर के सम्बंधित थाने पर से लगाया जाएगा। इसमें अलग-अलग थाने के लिए अलग-अलग रंग निर्धारित कर दिए गए। प्रशासन का कहना है कि इससे जाम की समस्या से निजात पाया जा सकता है। 

ई-रिक्शा चालकों ने क्या कहा?

चालकों का कहना है कि महज दो किलोमीटर के क्षेत्र में रिक्शा चलाकर हम कितना कमा पाएंगे। हमारा घर कैसे चलेगा और EMI कैसे देंगे। अखिल भारतीय रिक्शा यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण काशी ने कहा कि चालकों के मना करने पर भी यातायात पुलिस जबरन ई-रिक्शा को होमगार्ड और टीआई के जरिए ट्रैफिक कार्यालय ले जाकर बार कोड लगवाया जा रहा है।

ADCP ट्रैफिक ने क्या कहा?

ADCP ट्रैफिक राजेश कुमार पांडेय ने कहा कि नई व्यवस्था से मॉनिटरिंग की जाएगी। जो रिक्शा जिस क्षेत्र का है उसी क्षेत्र में चलेगा। किसी अन्य क्षेत्र में उसकी इंट्री नहीं होगी। इससे जाम लगने की भी संभावना कम है।

यह भी पढ़ें: क्रांति पर उतारू हुए बीजेपी विधायक, पुलिस कमिश्नर को बताया ‘वायसराय’ दी चेतावनी, देखे वीडियो

सपा का समर्थन 

चालकों को समाजवादी पार्टी (SP) का समर्थन मिला है। सपा के एमएलसी आशुतोष सिन्हा और पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने चालकों को समाजवादी पार्टी का समर्थन पत्र दिया है। सपा ने चालकों को आश्वस्त किया है कि यदि प्रशासन ने बात नहीं मानी तो अखिलेश यादव वाराणसी आएंगे और आन्दोलंन में शामिल होंगे।