
अंग्रेजी शराब के शौकीनों ने देसी वालों को पछाड़ा, बीयर पीने वालों की तादात तीन गुना कम हुई
वाराणासी. लॉकडाउन के बीच शराब के शौकीनों ने दुकान खुलने के पहले ही दिन जो भीड़ दिखाई थी, उसके बाद चर्चा शुरू हो गई की ऐसी लापरवाही करके हम कोरोना जैसी महामारी से कैसे निपट पाएंगे। सोशल साइट मीडिया और भी लोगों ने इनके खिलाफ जमकर भड़ास निकाली थी। इधर बनारस आबकारी विभाग ने दो दिन शराब बिक्री के जो आंकड़े दिए हैं उसके अनुसार जिले में अंग्रेजी शराबियों ने देशी पियक्कड़ों को पीने में पछाड़ दिया है। जबकि बीयर की खरीद तेजी से कम हुई है।
महज दो दिन यानी सोमवार मंगलवार को ही बनारस जिले में लगभग सवा लाख लोगों ने साढ़े छह करोड़ रुपये दारू पर खर्च कर दिए। यहां अंग्रेजी शराब के शौकीन देशी दारू पीने वालों से आगे हैं। मंगलवार को 22 हजार लोगों ने एक करोड़ 29 लाख 30400 रुपये खर्च कर दुकानों से 18474 अंग्रेजी शराब की बोतल खरीद कर शराब का सेवन किया तो वहीं सोमवार को तीन करोड़ 89 लाख 85 हजार 800 रुपये खर्च कर 55 हजार लोगों ने 55 हजार 694 शराब की बोतलें खरीद लिया।
देशी वालों ने भी जमकर लिया टक्कर
जिले में अंग्रेजी वाले भारी तो पड़े लेकिन देशी शराबियों की दौड़ भी कुछ कम नहीं रही। मंगलवार की बात करें तो देशी शराब के सात हजार 500 शौकीनों ने 34 लाख 62 हजार 550 रुपये की देशी दारू पी डाली। जबकि सोमवार को 12 हजार लोग 60 लाख 25 हजार 500 रुपये मूल्य की देशी दारू गटक गए थे।
ठंडी बीयर के चहेतों को मिली निराशा खरीद कम हुई
आबकारी विभाग की तरफ से जो आंकड़े आये उसके अनुसार सबसे कम खपत इन दो दिनों में बीयर की रही। क्यूंकि कोरोना के खतरे को देखते हुए ठंडी बीयर दुकानों पर मिल नहीं रही है। मंगवार को देखें तो सात हजार लोगों 31 लाख 1181 रुपये खर्च कर बीयर के 7254 केन खरीदे। सोमवार को बीयर के लिए तीन गुना यानि 21 हजार लोगों ने 21575 बीयर केन के लिए दो करोड़ 37 लाख 3030 रुपये खर्च किए थे।
बुधवार को दुकानों पर कम दिखी भीड़
दो दिन के बाद बुधवार को शराब की दुकानों पर अधिक भीड़ नहीं दिखी। लोग सुविधानुसार दुकानों पर पहुंचते रहे और शराब खरीदकर घरों को चल दिए। कुछ दुकानों पर लाइन तो लगी लेकिन संख्या कम होने के चलते शारीरिक दूरी के मानक का पालन करते दिखे।
Published on:
06 May 2020 02:58 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
