वाराणसी से एक हैरान करने वाली खबर है यहां लंका थाने में युवती ने शादी का झांसा देकर वीडियो काल पर न्यूड देखने का आरोप एक युवक पर लगाया है। पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि उसकी मुलाकात बीएचयू के पास रहने वाले कृष्णा राज से फेसबुक के माध्यम से हुई थी। लेकिन अब यह व्यक्ति न फोन उठा रहा और न ही बातचीत कर रहा है। पीड़ित की तहरीर पर फिलहाल पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि कुछ दिनों पहले उसकी मुलाकात कृष्णा राज निवासी बीएचयू के हैदराबाद गेट से फेसबुक के जरिए हुई थी। कुछ दिन के बाद संबंध गहरे हो गए तो युवक ने शादी का प्रस्ताव रखा जिसे पीड़िता ने मंजूर कर लिया। इसके बाद युवती भी पूरी तरह से विश्वास कर बैठी। युवती ने आरोप लगाते हुए बताया कि इस दौरान कृष्णा ने कई बार वीडियो काल की और शादी का झांसा देकर मुझे वीडियो काल पर ही न्यूड कराया और देखा। क्यों कि शादी तय हो जाने की बात पर विश्वास कर युवती भी जो युवक कहता गया वो करती है।
अब युवती ने पुलिस को बताया कि 11 जून से कृष्णा का मोबाइल बंद जा रहा है। मैंने कई बार उसे फोन ट्राई किया पर वह जवाब नहीं दे रहा है। ऐसे में मेरा धोखे से शोषण किया गया। पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इंस्पेक्टर लंका शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि युवती की तहरीर पर BNS की धारा 74 में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
Published on:
18 Jun 2025 02:55 pm