12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला क्रू मेंबर से छेड़खानी, जबरन उतारा गया यात्री, गलत तरीके से छूने पर हुआ एक्शन

वाराणसी स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ान भरने जा रहे विमान में एक यात्री ने महिला क्रू मेंबर के साथ छेड़खानी कर दी। घंटे भर से ज्यादा चले इस हंगामे के बाद यात्री को गिरफ्तार किया गया और फिर विमान रवाना हुआ।

2 min read
Google source verification
Varanasi Airport

एयरपोर्ट पर एक विमान उड़ान भरने के लिए तैयार था। तभी विमान में एक यात्री ने महिला क्रू मेंबर से छेड़खानी शुरू कर दी। क्यूआरटी के साथ पहुंचे अफसरों ने यात्री को विमान से नीचे उतारने की कोशिश की तो उसने हंगामा शुरू कर दिया। 

तेलंगाना के रहने वाले यात्री ने की छेड़खानी

लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक विमान में महिला क्रू मेंबर से तेलंगाना के रहने वाले यात्री ने छेड़खानी कर दी। यात्री के गलत तरीके से छूने पर महिला क्रू मेंबर सहम गई। क्रू मेंबर ने पहले इसकी सूचना विमान के साथी क्रू मेंबर को दी और इसके बाद पूरा मामला एयरलाइंस अधिकारियों तक जा पहुंचा। क्यूआरटी के साथ पहुंचे अधिकारियों ने यात्री को विमान से नीचे उतारना चाहा तो हंगामा हो गया। 

उसे जबरन विमान से नीचे उतारकर पुलिस के हवाले किया गया। इस कारण विमान भी एक घंटे से ज्यादा समय की देरी से उड़ान भर सका। तेलंगाना के रहने वाले यात्री से पुलिस पूछताछ में जुटी है। आपको बता दें कि तेलंगाना के रहने वाले मोहम्मद अदनान हैदराबाद जाने वाली विमान संख्या आईएक्स 1171 को पकड़ने के लिए बाबतपुर एयरपोर्ट आया था। वह बोर्डिंग पास लेकर विमान में बैठ गया। उसने विमान की महिला क्रू मेंबर को गलत तरीके से छूने की कोशिश की। क्रू मेंबर ने इसे लेकर युवक को फटकार लगाई और शिकायत की।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश पुलिस में होगी 1 लाख पदों पर भर्तियां, महिला अभ्यर्थियों के लिए कैसे खास है ये मौका?

यात्री के हंगामे के कारण विमान 1.20 घंटे विलम्ब से रवाना हो सका। पुलिस ने यात्री को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाने ले गई। थाना प्रभारी फूलपुर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी अपने परिचित के पास आजमगढ़ गया था और वहां से हैदराबाद जा रहा था। मामले में एयरलाइंस की ओर से तहरीर मिली है। पूछताछ चल रही है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।