9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रावण, दशरथ, कैकेयी व वैद्य की पिटाई, हवाई फायरिंग करते हुए दौड़ाया

बवाल को काबू करने के लिए पुलिस को भंजनी पड़ी लाठी, सारनाथ थाने में 11 नामजद व 20 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

2 min read
Google source verification
Marpit

Marpit

वाराणसी. समाज में ऐसी आरजकता फैलती जा रही है कि रामलीला के पात्र भी अब सुरक्षित नहीं है। सारनाथ थाना क्षेत्र की एक घटना से पुलिस की लचर कार्यप्रणाली की पोल खोल दी है। मनबढ़ों ने रावण का किरदार निभा रहे युवक के साथ दशरथ, कैकेयी व वैद्य की जमकर पिटाई की। इसके बाद हवाई फायरिंग करते हुए सभी को दौड़ा लिया। पुलिस को स्थिति काबू करने के लिए लाठी तक भांजनी पड़ी। इसके बाद जाकर स्थिति नियंत्रित हो पायी। रामलीला समिति के अध्यक्ष मुरारी पांडेय की तहरीर पर थाने में 11 नामजद व 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
यह भी पढ़े:-पुष्पेन्द्र यादव एनकाउंटर को लेकर इस समाज का सबसे बड़ा विरोध, कहा होती रही हत्या तो कौन उठायेगा पुष्पक विमान

सारनाथ थाना क्षेत्र के आशापुर में रावण दहन के बाद बंटी व डा.प्रवीण पांडेय के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बात बिगड़ कर धक्कामुक्की तक पहुंच गयी। इसके बाद वहां पर अभिषेक, योगेश आदि लोग आये और रामलीला के किरदारों के साथ मारपीट करने लगे। मनबढ़ों ने रावण का किरदार निभा रहे रजनीश की पिटाई करने के बाद असलहा लेकर दौड़ा लिया। आरोप है कि इस दौरान हवाई फायरिंग भी की गयी। मारपीट की घटना से क्षेत्र में भगदड़ मच गयी। स्थानीय लोगों ने फोन कर आशापुर पुलिस को घटना की सूचना दी। लेकिन मौके पर पुलिस नहीं आयी। पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज होकर रामलीला समिति के लोग चौकी की तरफ जाने लगे। इसी बीच वहां से आ रही पुलिस ने आशापुर बाजार में समिति के लोगों पर ही लाठी बरसा दी। इससे लोगों में आक्रोशित हो गये। पूर्व प्रधान का आरोप है कि पुलिस की लचर कार्यप्रणाली के चलते ही ऐसी घटना हुई है। आशापुर चौकी प्रभारी मुहम्मद शाहबान के पहले ही बताया गया था कि रामलीला में अराजक तत्व व्यवधान डाल सकते हैं इसके बाद भी पुलिस ने कुछ नहीं किया। इसके चलते आज स्थिति इतनी बिगड़ गयी।
यह भी पढ़े:--सीएम योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंकने में सपा कार्यकर्ता झुलसा, देखे वीडियो