
funeral place in Varanas
वाराणसी. गंगा का लगातार बढ़ता हुई जलस्तर से बनारस के लोग बेहाल हो गये हैं। गंगा व वरुणा का पानी गांव से लेकर शहर तक में तबाही मचा रहा है। जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है जिसके चलते रोज नये इलाके बाढ़ की चपेट में आ रहे हैं। सबसे अधिक दिक्कत मोक्ष नगरी काशी में शवदाह करने आने वालों के लिए हो रही है। यहां की गलियां ही शवदाह गृह बन गयी है।
यह भी पढ़े:-फर्जी तरीके से गनर लेकर घूम रहे व्यक्ति ने थाने में कही ऐसी बात की उड़ गये पुलिस के होश
मणिकर्णिका व हरिश्चन्द्र घाट में शवदाह करने आने वालों को अंतिम संस्कार के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। गंगा घाट पहले ही बाढ़ में डूबे हुए हैं ऐसे में लोगों को गलियों में चिता जलानी पड़ रही है। हरिश्चन्द्र घाट की सड़क पर चिता जलाने से उसका धुआ आस-पास के घरों में पहुंच रहा है जिससे लोगों को नयी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। शवदाह करने के बाद लोगों को गंगा स्नान करना भारी पड़ रहा है। गलियों में बह रही गंगा में ही डुबकी लगानी पड़ रही है। बाढ़ की हालत यह हो गयी है कि गंगा व वरुणा का जलस्तर थमने का नाम नहीं ले रहा है। घाट किनारे रहने वाले दहशत में आ चुके हैं रोज नये इलाको में पानी पहुंच रहा है और लोगों को अपना घर छोड़ कर जाना पड़ रहा है।
यह भी पढ़े:-मुन्ना बजरंगी गिरोह के निशाने पर थे यह अधिकारी, पुलिस सुरक्षा मिलने के बाद भी गये छुट्टी पर
अभी जलस्तर थमने की संभावना कम
बनारस में तीन साल बाद गंगा खतरे के निशान से उपर बह रही है। इसके बाद भी जलस्तर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सबसे अधिक तबाही वरुणा के जलस्तर ने मचायी है। गंगा से अधिक वरुणा का पानी तेजी से नयी आबादी में प्रवेश कर रहा है। मौसम विभाग की माने तो मध्य प्रदेश में आने वाले दिनों में भी बारिश का दौर जारी रहेगा। ऐसा हुआ तो एमपी में फिर से डैम के फाटक खोलने पड़ सकते हैं जिससे बनारस में बाढ़ की स्थिति और भयावह हो जायेगी।
यह भी पढ़े:-नहीं थम रहा गंगा में बढ़ाव, नये इलाके पानी से घिरे
Published on:
20 Sept 2019 02:16 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
