9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार व ट्रक की टक्कर में पूर्व ग्राम प्रधान सहित दो की मौत

घर में मचा कोहराम, बीती देर रात हुई घटना

2 min read
Google source verification
car accident

car accident

वाराणसी. चौबेपुर थाना क्षेत्र के भन्दहा गांव में बीती रात कार व ट्रक में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार कई फीट उपर हवा में उछल गयी। दुर्घटना के बाद कार में सवार दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। पुलिस ने दोनों लोगों को बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया था लेकिन बीती देर रात दोनों ने दम तोड़ दिया। मृतक का नाम पूर्व ग्राम प्रधान कैलाश उर्फ संतोष तिवारी (42) व बबलू सोनकर (35) है।
यह भी पढ़े:-पत्नी ने पति से मांगी दो लाख की रंगदारी, जांच में जुटी पुलिस

चन्द्रावती गांव के निवासी एंव पूर्व प्रधान संतोष तिवारी अपने सहयोगी बबलू सोनकर के साथ बीती रात खाना खाने ढाबे पर जा रहे थे। संतोष कार चला रहे थे और उनके बगल में संतोष तिवारी बैठै थे। पेट्रोल पंप के पास केटिंग से अचानक दाहिने तरफ लगभग २५ मीटर ही कार पहुंची होगी कि विपरित दिशा में तेज रफ्तार से आ रही ट्रक से कार की भिडंत हो गयी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार हवा में कई फीड उछल गयी और फिर सड़क पर जा गिरी। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक को लेकर तेजी से भाग गया। आसपास के लोगों ने दुर्घटना की जानकारी पुलिस को देकर गंभीर रुप से दोनों घायलों को अस्पताल भेजा। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बीएचयू के ट्रामा सेंटर ले गयी। जहां पर इलाज के दौरान देर रात दोनों लोगों ने दम तोड़ दिया। इस बात की जानकारी जब गांव के लोगों को हुई तो कोहराम मच गया। पूर्व प्रधान संतोष तिवारी की एक पुत्री पलक, पुत्र हर्ष व उमंग है जबकि पत्नी का नाम मधु तिवारी है। मृतक बबलू सोनकर के तीन बच्चे है और पत्नी का नाम पूजा है। मौत की खबर सुन कर परिजनों का हाल बेहाल हो गया है। हृदयविदारक घटना की जानकारी जिसको भी मिली उसकी आंख नम हो गये। पुलिस अब एक्सीडेंट करने वाले ट्रक का पता करने में जुटी है।
यह भी पढ़े:-इस शहर को मिलने जा रही नयी विमान सेवाओं की सौगात