
फ्रॉड कंपनी नीलगिरी इंफ्रासिटी के पदाधिकारियों की चंदौली की संपत्ति जब्त करती वाराणसी पुलिस
वाराणसी. फ्रॉड कंपनी नीलगिरि इंफ्रासिटी के विरुद्ध वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की ताबड़तोड़ कार्रवाई का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा। कंपनी बनाकर प्लाट के नाम पर निवेश और गोल्डेन स्काई टूर एवं ट्रैवेल्स स्कीम के तहत 15 महीने में पैसे दोगुना करने का लालच देकर निवेशकों के करोड़ों रुपये हड़पने वाले सीएमडी, एमडी और मैनेजरों की संपत्ति गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्ती की कार्रवाई जारी है।
1.65 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई
इसी कड़ी में रविवार को फ्रॉड कंपनी के सीएमडी विकास सिंह और मैनेजर प्रदीप यादव के नाम से ली गई जमीन जब्त कर ली गई। चेतगंज और सिगरा पुलिस ने मिल कर चंदौली के मुगलसराय से दोनों के नाम खरीदी गई जमीन जब्त कर ली। बताया जा रहा है कि रविवार की कार्रवाई में मैनेजर और सीएमडी की 1.65 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई।
जब्ती की कार्रवाई से पूर्व डुगडुगी भी बजाई गई
चंदौली में हुई कार्रवाई के दौरान सिगरा पुलिस और चेतगंज पुलिस ने आरोपियों की जमीन पर डुगडुगी बजवाते हुए जब्त करने की कार्रवाई की। बता दें कि इसके पहले राजातालाब तहसील के रोहनिया थाना क्षेत्र के दरेखू,गांव व तहसील पिंडरा के थाना बड़ागांव के ग्राम सिसवा रामपुर में भी ऐसी ही जब्तीकरण की कार्रवाई हो चुकी है।
कंपनी के चार पदाधिकारी जिला जेल में हैं बंद
यहां ये भी बता दें कि चेतगंज थाने में सीएमडी विकास सिंह एमडी रितु सिंह, मैनेजर प्रदीप यादव और पलाश मिश्रा के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। चारों वर्तमान में जिला जेल में बंद हैं।
Published on:
29 May 2022 05:43 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
