19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोगों को मिली बड़ी राहत, गंगा के जलस्तर में लगातार घटाव जारी

अब स्थिति सामान्य होने की उम्मीद, जिला प्रशासन नहीं रहेगा सजग तो फैल सकती है बीमारी

2 min read
Google source verification
Ganga Flood

Ganga Flood

वाराणसी. गंगा व वरुणा का जलस्तर लगातार घटाव पर है इससे लोगों को बड़ी राहत मिल गयी है। बाढ़ का पानी उतरने के साथ प्रभावित क्षेत्रों में बीमारी फैलने का खतरा पैदा हो गया है। केन्द्रीय जल आयोग के अनुसार दोपहर दो बजे गंगा का जलस्तर 71.28 मीटर दर्ज किया गया था जो खतरे के निशान से थोड़ा ही उपर है। रात तक गंगा का पानी खतरे के निशान से नीचे हो जायेगा। गंगा में में इस समय प्रति घंटे तीन सेंटीमीटर की दर से पानी घट रहा है।
यह भी पढ़े:-27 साल से पुलिस पांच रुपये में इन लोगों को खिला रही थी खाना

गंगा का उतरता हुआ पानी अपने साथ गंदगी भी छोड़ कर जा रहा है जिससे प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति खराब हो गयी है। वहां पर अभी भी इतना पानी है कि सफाई अभियान चलाना संभव नहीं है इसलिए लोगों को बीमारी के प्रति सजग रहने को कहा जा रहा है। गंगा का पानी भले ही कम हो रहा है लेकिन पानी में अब भी बहुत बहाव है। गंगा का असर वरुणा नदी पर भी पड़ा है और वहां भी जलस्तर कम होने से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों को राहत मिली है। मध्य प्रदेश से फिर पानी नहीं छोड़ा गया तो तीन से चार दिन में गंगा का पानी काफी कम हो जायेगा।
यह भी पढ़े:-#Tripletalaq पुलिस थाने के बाहर दिया तीन तलाक, बनारस में दर्ज हुआ था पहला मुकदमा

तो फिर बहायी जायेगी गंगा में गंदगी
गंगा में प्रति वर्ष बाढ़ आती है और पानी जब उतरता है तो गंगा घाट पर मिट्टी व गंदगी का अंबार लग जाता है। जिला प्रशासन से सभी घाटो की सफाई की व्यवस्था नहीं हो पाती है। इसके चलते स्थानीय लोग छोड़ी गयी गंदगी को फिर से गंगा में ही बहा देते थे। पीएम नरेन्द्र मोदी ने गंगा की सफाई के लिए लंबे समय से अभियान चलाया है लेकिन उनके ही संसदीय क्षेत्र में अधिकारियों की लापरवाही से बाढ़ के बाद गंगा में गंदगी बहायी जाती है।
यह भी पढ़े:-बाढ़ पीडि़तों के लिए राहत की खबर, बनारस में घटने लगा गंगा का जलस्तर