
CA Jai Pradwani and Sanjay Gupta
वाराणसी. पीएम नरेन्द्र मोदी सरकार के बजट को लेकर विभिन्न प्रतिक्रिया सामने आ रही है। कोई इस बजट को निराशाजनक बता रहा है तो किसी ने बजट की तारीफ की है। पूर्वांचल की बात की जाये तो जल परिवहन को बढ़ावा देने से यहां के लोगों को लाभ मिलेगा। सीए जय प्राधवानी की माने तो भ्रष्टाचार रोकने के लिए बजट का एक बड़ा कदम उठाया गया है, जिससे लोगों की परेशानी खत्म होगी।
बजट में कही बाते लागू की जाये
CA जय प्राधवानी ने बताया कि पीएम नरेन्द्र मोदी सरकार ऑनलाइन को बढ़ावा दे रही है। डीजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए ही एक करोड़ से अधिक कैश निकलाने पर दो प्रतिशत टीडीएस काटने का नियम बनाया गया है जो अच्छा है। उन्होंने कहा कि बजट में भ्रष्टाचार रोकने के लिए एक खास उपाय किये गये हैं। पहले इन्कम टैक्स की नोटिस पर जारी करने वाले अधिकारी का नाम लिखा होता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। नोटिस पर किसी का नाम नहीं होगा। जिसे नोटिस मिलेगी। उसे ऑनलाइन ही अपना जवाब देना होगा। ऐसा करने से भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी। साथ ही लोगों को आयकर विभाग का चक्कर भी नहीं लगाना पड़ेगा।
यह भी पढ़े:-मां के लिए छह माह बाद कब्र से बेटे का निकाला गया शव, बेहद दिलचस्प है कहानी
वाराणसी युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि जैसी उम्मीदे थी सरकार ने वैसा ही बजट पेश किया है। सरकार ने जो कहा है उसे लागू करेगी तो सभी को फायदा होगा। एक लाख रुपये महिलाओं को लोन दिलाने का स्वागत किया। साथ ही व्यापारियों को पेंशन देने के निर्णय को जबरदस्त बताया। कहा कि व्यापारियों को पहले कुछ नहीं मिलता है बजट में पेंशन देने की बात कही गयी है इसे लागू भी करना चाहिए। महिला मंडल की मीडिया प्रभारी स्वाति गुप्ता ने कहा कि बजट में महिलाओं के विकास पर ध्यान दिया गया है। महिलाओं को उनके लिए चलायी जा रही योजना की जानकारी नहीं हो पाती है इसलिए सरकार को ऐसी योजनाओं के प्रति महिलाओं को जागरूक करने की जरूरत है।
यह भी पढ़े:-बसपा सांसद अतुल राय को कोर्ट ने फिर दिया झटका, कहा सभी के लिए बराबर है कानून
Published on:
05 Jul 2019 03:48 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
