29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ghosi Bypoll : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का दारा सिंह चौहान पर बड़ा बयान, कहा-घोसी की जनता ऐसे लोगों को पहनाए जूतों की माला

Ghosi Bypoll : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने घोसी बाई इलेक्शन में भाजपा के टिकट से लड़ रहे दारा सिंह चौहान पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बिना दारा का नाम लिए कहा कि अपने फायदे के लिए दल बदलने वालों को घोसी की जनता जूते की मला पहनकर वहां से वापस करे। वहीं उन्होंने ओपी राजभर के अहीर वाले बयान पर भी कड़ा विरोध जताया।

2 min read
Google source verification
Ajai Rai

Ajai Rai

Ghosi Bypoll : उत्तर प्रदेश के घोसी बाई इलेक्शन में रोजाना नया मोड़ आ जा रहा है। बीते दिनों भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान पर एक युवक ने अदरी में स्याही फेंकी थी जिसने आज थाने में समर्पण कर दिया। समर्पण के पहले उसने नई बहस को जन्म दिया और कहा कि एक भाजपा नेता ने ही उसे ऐसा करने को कहा था,जिसके बाद घोसी में सियासी पारा गर्म है। इस मामले में अब उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने भी अपनी राय दी है। इस सवाल पर उन्होंने हंसते हुए कहा कि यह तो पहले से ही लोगों को पता था।

प्रदेश में और देश में ऐसी घटनाएं भाजपा ही करवाती है

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने इस बारे में किए गए सवाल पर हंसते हुए कहा कि स्याही कांड होने के बाद कई लोग मुझसे कह चुके थे कि यह भाजपा की ही चाल है और आज वह मामला खुल गया। इसी से समझ लीजिये कि अभी तक प्रदेश और देश में ऐसे जो भी कांड हुए होइन उन सब में भाजपा का हाथ हैं। यह इसलिए किया जाता है ताकी लोगों की सहनभूति मिले और जनता सहानभूति में उन्हें चुनाव जितवा दे। जनता का विश्वास चुनाव में वोट में तब्दील हो जाए।

जूते की माला पहनकर भेजिए वापस

वहीं अजय राय ने बिना नाम लिए दारा सिंह चौहान पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि जो लोग रोज दल बदल रहे हैं। अपनी निष्ठा बदल रहे हैं। ऐसे लोगों के लिए घोसी की जनता से यही कहना चाहूंगा कि ऐसे लोगों को जूते की माला पहनाकर वहां से वापस करना चाहिए। ऐसे लोगों को कभी अपना नेता नहीं चुनना चाहिए। जो मौक़ा परसत हो जो अपने फायदे के लिए अपनी जनता को दांव पर लगाकर काम करे उन्हें दरकिनार करना चाहिये।

कांग्रेस की यह भाषा नहीं

ओमप्रकाश राजभर द्वारा अहीर पर दिए गए बयान पर जब अजय राय से पूछा गया कि क्या ऐसी भाषा का इस्तेमाल करनी चाहिए, तो उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश राजभर ही ऐसा कह सकते हैं। कांग्रेस या अजय राय नहीं। हम सभीका सम्मान करते हैं चाहे वो कोई भी जाति-धर्म और सम्प्रदाय का हो।