
कांग्रेस के हस्ताक्षर अभियान में जुटीं छात्राएं
वाराणसी. उन्नाव रेप पीड़ित को न्याय दिलाने और प्रदेश की अन्य बेटियों-बहुओं की आबरू की रक्षा के लिए चल रहे कांग्रेस के हस्ताक्षर अभियान में लोगों की सहभागिता जबरदस्त नजर आ रही है। अभियान के तीसरे दिन जिस तरह से छात्राओं में हस्ताक्षर के लिए होड़ मची उसकी उम्मीद कांग्रेसियों ने भी नहीं की थी। इसी तरह वाराणसी के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के छात्रों ने भी बढ-चढ कर हिस्सेदारी निभाई। वहीं ग्रामीण इलाकों में भी लोगों ने समर्थन जताया।
बता दें कि सोमवार को कांग्रेस के हस्ताक्षर अभियान का तीसरा और अंतिम दिन था। इसके तहत एक टीम ने पांडेयपुर स्थित सुधाकर महिला कॉलेज के समीप कैंप लगाया। इसकी भनक लगते ही छात्राओं का हुजूम उमड़ पड़ा। आपस में होड़ सी मच गई। छात्राओं ने यूपी सरकार के प्रति गुस्सा जताते हुए कांग्रेस के बैनर पर हस्ताक्षर किया।
इस मौके पर कांग्रेस की ओर से पूर्व विधायक अजय राय, वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी सतीश चौबे, राघवेंद्र चौबे, मनीष चौबे आदि मौजूद रहे।
पार्टी की दूसरी टीम ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ गेट नंबर एक पर कैंप लगाया तो वहां भी छात्र-छात्राओं ने बढ-चढ कर अपनी हिस्सेदारी प्रस्तुत की। इसी तरह संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, रामनगर, लहरतारा, सेवापुरी, रोहनिया, हरहुआ, चोलापुर, पिण्डरा, बड़ागांव, हरहुआ समेत पूरे वाराणसी में हर वर्ग हर जाति और हर मजहब से जुड़े लोगों ने इस अभियान को अपना समर्थन दिया।
छात्राओं ने मुखर होकर अपनी बात रखी। छात्रा निकिता ने कहा कि, बेटियों के लिए आज का समय बेहद भयावह होता जा रहा है। हमें दोहरा संघर्ष करना होता है। हमें परिवार की परंपराओं और समाज की रूढ़ियों से लड़ते हुए अपने हिस्से का न्याय ढूंढना होता है। पिछली सरकारों की तुलना में भाजपा के शासन में महिलाओं पर हर स्तर पर जुल्म और अपराध की घटनाएं बढ़ी हैं। भाजपा का बेटी बचाओ-बेटी पढाओ नारा खोखला है।उन्नाव में मात्र 17 साल की बिटिया के साथ भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर ने जो हैवानियत दिखाई, वह एक सभ्य समाज के गाल पर जोरदार तमाचा है। आखिर एक विधायक एक साल से ज्यादा समय तक अपराध कि सारे हदें पार कर लेता है और उसी दल की सरकार और प्रसाशन बिल्कुल खामोश होकर यह सारा कुछ होने देता है। यह कहां का न्याय है ?
विद्यापीठ गेट पर चलाए गए हस्ताक्षर अभियान को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अजय राय ने कहा कि प्रियंका गांधी के आह्वान पर चलाया जा रहा यह हस्ताक्षर अभियान उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के लिए आईना है। मुख्यमंत्री को यह समझने की जरूरत है कि सत्ता प्राप्त कर सत्ता सुख लेना ही सिर्फ महत्वपूर्ण नही होता बल्कि सत्ता में आने के बाद हर दुःखी, पीड़ित और न्याय के आकांक्षी को उसके हिस्से का न्याय दिलाना और उसकी आंखों मे आए आंसुओं को पोंछना भी सरकार का फर्ज होता है । हम उन्नाव पीड़ित बिटिया के न्याय के लिए अंतिम दम तक पूरी दृढ़ता के साथ खड़े रहेंगे। यह हमारी नेता प्रियंका गांधी का दृढ़ संकल्प है। उन्नाव कांड के हर एक दोषी को सजा दिलाये बिना हम अपना कदम पीछे नही खींचेंगे।
उधर छात्र संगठन की ओर से काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित सिंह द्वार पर चलाए गए हस्ताक्षर अभियान में भी विद्यार्थियों की सहभागिता अच्छी खासी रही। यहां विकास सिंह, सरिता पटेल ने मोर्चा संभाला।
ये भी पढें-Unnao Rape Victim Issue- बीएचयू के छात्रों ने जताया विरोध, उठा BHU की शोध छात्रा के उत्पीड़न का भी मामला
हस्ताक्षर अभियान में राकेश चन्द्र, शैलेन्द्र सिंह, विश्वनाथ कुंवर, एडवोकेट विकास सिंह, राहुल राज, नवीन चौबे,अनुपम राय,भगवान सिंह, शुभ राय ,विजय प्रकाश चतुर्वेदी, प्रवीण मिश्रा , राकेश श्रीवास्तव, राजकुमार सिंह, धीरज शुक्ला, विजय उपाध्याय, वीणा पांडेय,किरण सिंह, सुधा सोनकर, मधु, नेहा, सुमन आदि उपस्थित रहे।
Published on:
05 Aug 2019 06:14 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
