
कस्टम विभाग के अफसरों के अनुसार, गुरुवार रात को अमीरात के शारजाह से वाराणसी एयरपोर्ट पर AIR इंडिया का विमान IX-184 आया था। कस्टम विभाग की टीम ने शारजाह से आए यात्रियों की जांच की, लेकिन किसी के पास से कोई अवैध सामान बरामद नहीं हुआ।
टॉयलेट में मिला बिस्किट
गुरुवार रात को शारजाह से एअर इंडिया का विमान IX-184 आया था। शुक्रवार सुबह जब सफाईकर्मी टॉयलेट की क्लीनिंग के लिए पहुंचा तो उसकी नजर पैकेट पर पड़ी। सफाई कर्मी ने इसकी जानकरी वहां के सुरक्षाकर्मी को दी। सुरक्षाकर्मी ने जब पैकेट खोला तो उसमें सोने के 16 बिस्किट मिले। इनका वजन 1866 ग्राम यानी करीब 2 किलो है। बता दें कि सोना काले रंग की पॉलीथिन में था, जिसे कमोड के पीछे छुपाया गया था।
शारजाह से की जाती है सोने की तस्करी
एक मार्च को एयरपोर्ट पर 1 करोड़ 22 लाख का अवैध सोना पकड़ा गया था। इसकी तस्करी भी शारजाह से की गई थी। कस्टम ने इस मामले में फैजाबाद निवासी राम चंदर को पकड़ा था। वह अंडरगारमेंट्स में गोल्ड छिपाकर लाया था। हालांकि, यहां कस्टम ने उसे पकड़ लिया।
आपको बता दे कि दुबई में एक किलो सोने की कीमत 45 लाख है जबकि भारत में एक किलो सोना 50 लाख में मिलता है। दोनों देशों के मूल्य में लगभग 5 लाख का अन्तर है।
विदेश का मिला बिस्किट
वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट के टॉयलेट में बरामद सोना इस देश का नहीं बल्कि विदेश का है। गोल्ड में विदेशी हॉलमार्क लगा है। बताया जा रहा है कि शारजाह से तस्करी कर सोना यहां लाया गया है। अफसरों का कहना है कि सोने को जब्त कर CCTV फुटेज खंगाल कर संबंधित यात्री के बारे में पता लगाया जा रहा है।
Published on:
02 Jun 2023 01:56 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
