2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gold Rate Today- सस्ते में सोना खरीदने का शानदार मौका, मार्केट रेट से कम में खरीद कर पाएं भारी डिस्काउंट, जानें आज के भाव

Gold Rate Today. बहूमुल्य धातु सोने (Gold Price) की कीमत में लगातार गिरावट देखी जा रही है। पिछले कुछ कारोबारी सत्रों में सोना स्थिर रहा लेकिन पिछले कुछ दिनों में सोने की कीमत में भारी गिरावट देखी गई है।

2 min read
Google source verification
Gold Rate Today

Gold Rate Today

वाराणसी. Gold Rate Today. बहूमुल्य धातु सोने (Gold Price) की कीमत में लगातार गिरावट देखी जा रही है। पिछले कुछ कारोबारी सत्रों में सोना स्थिर रहा लेकिन पिछले कुछ दिनों में सोने की कीमत में भारी गिरावट देखी गई है। शुक्रवार को वाराणसी में 24 कैरेट 10 ग्राम प्रति सोने की कीमत 52,310 रुपये दर्ज की गई है, जो कि गुरुवार के मुकाबले 200 रुपये कम है। सोने में निवेश करने का यह सही मौका भी है।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 237 रुपये यानी 0.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,887 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। बाजार विश्लेषकों के अनुसार कारोबारियों द्वारा अपने सौदों को कम करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई है।

मार्केट रेट से कम में खरीदें सोना

मौजूदा समय में सोने में निवेश करने का अच्छा मौका है। जो लोग सोने में निवेश करने के इच्छुक हैं, उनके लिए सरकार ने गोल्ड बांड खरीदने का मौका दिया है। वित्त वर्ष 2021-22 के लिए सरकार की तरफ से यह योजना शुरू की गई है। स्कीम के तहत निवेशक 4777 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सोने की खरीद कर सकते हैं। प्रति 10 ग्राम के लिए निवेशक को 47,770 रुपये देने होंगे। अगर आप गोल्ड बांड ऑनलाइन खरीदते हैं तो सरकार उस पर 50 रुपये प्रति ग्राम पर और छूट दे रही है।

वाराणसी में 24 ग्राम सोने की कीमत INR






























Gram24k Price Today24k Price Yesterday
1 gram52315230
8 gram4184841840
10 gram5231052300
100 gram523100

523100


10 दिनों में सोने के दाम




























































Date22k Price Today INR24k Price Today INR
10 June47955230
09 June48045242
08 June48055242
07 June47955230
06 June47115126
05 June47105125
04 June46705090
03 June47105135
02 June46985125
01 June46985098

ये भी पढ़ें: Gold खरीदने का सही है मौका, 24 मई से पांच दिनों तक मिलेगा सस्ता सोना

ये भी पढ़ें: Gold Rate Today: 50 हजार पार हुआ सोने का भाव, खरीदने के लिए यह पांच दिन हैं सबसे बेहतर, जानें कीमत