
गंगा में चलेगी ग्रीन बोट्स, सीएनजी युक्त होंगी 1800 बोट्स
वाराणसी. गंगा में नौका विहार करने वालों के लिए खुशखबरी है। प्रदेश सरकार (UP Government) वाराणसी में गंगा में 1800 सीएनजी युक्त बोट्स चलाएगी। काशी नगरी में ग्रीन बोट्स देखने को मिलेंगी। यह योजना वाराणसी के खिड़कियां घाट पर बनने वाली सीएनजी रिफिलिंग स्टेशन के साथ ही मूर्त रूप लेने लगी है। योजना के तहत पहले चरण में 500 डीजल से चलित मोटरबोट्स से इसकी शुरुआत होगी। कुछ ही महीनों बाद सीएनजी रिफिलिंग स्टेशन के शुरू होते ही नावों के कन्वर्शन का दौर भी शुरू हो जाएगा। इस मामले में वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा कि जल्द ही वाराणसी के खिड़किया घाट पर गेल इंडिया के सहयोग से सीएनजी रिफिलिंग स्टेशन बनकर तैयार हो जाएगा। जहां से नावों में सीएनजी गैस की रिफलिंग होगी। इसके साथ ही सीएसआर फंड से नावों को डीजल इंजन से सीएनजी इंजन में कन्वर्ट करना शुरू हो जाएगा।
पर्यावरण को होगा फायदा
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा कि 1800 डीजल इंजन चलित मोटरबोट्स को सीएनजी में बदला जाएगा। यह ग्रीन बोट्स कहलाएंगी। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ ही पर्यावरण को भी फायदा होगा। अभी गंगा में डीजल इंजन से चलने वाली मोटरबोट्स से थोड़ा डीजल का रिसाव गंगा में हो जाता है, जिससे गंगा के पारिस्थिति पर असर पड़ता है। ग्रीन बोट्स से इसमें फायदा मिलेगा। सीएनजी इंजन के लिए सारे सर्वे पूरे कर लिए गए हैं। आने वाले नए साल में 500 बोट्स को ग्रीन बोट्स में कन्वर्ट करने का लक्ष्य रखा गया है और बची हुई नावें अगले साल सीएनजी में कन्वर्ट होंगी।
Published on:
23 Dec 2020 04:23 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
