
वाराणसी जीआरपी पुलिस ने पश्चिम बंगाल के व्यक्ति के पास से 50 लाख का कैश बरामद किया।
वाराणसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर- 9 से जीआरपी को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जीआरपी ने बंगाल के रहने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके पास से जीआरपी ने इतना रुपया बरामद किया कि पुलिस की आंखें फटी की फटी रह गईं। बैग में पांच-पांच सौ रुपए की 50 लाख रुपए थे। इतनी बड़ी रकम कैश मिलने की सूचना आयकर विभाग को दी गई। आयकर अफसरों ने दोनों युवकों से पूछताछ की है।
कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना परिचय पश्चिम बंगाल निवासी गोविंद बताया। उसने बताया कि वह सोने- चांदी का काम करता है। अपने मालिक का पैसा लेकर दून एक्सप्रेस से कोलकाता जाने वाला था। सुरक्षा बलों ने उससे पैसों की डिटेल मांगी, लेकिन नहीं दिखा सका। इस पर रेलवे सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में करेंसी की बरामदगी की सूचना इनकम टैक्स को दी। मौके पर पहुंची इनकम टैक्स की टीम युवक से पूछताछ कर रही है।
Updated on:
05 Nov 2023 12:09 pm
Published on:
05 Nov 2023 12:08 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
