5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ज्ञानवापी प्रकरणः विवादित पोस्टर लगाने के आरोप में 5 गिरफ्तार

ज्ञानवापी प्रकरण से जुड़े विवादित पोस्टर लगाने के मामले में कमिश्नरेट पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि गिरफ्तार लोग बेनिया जैसे अति संवेदनशील मिश्रित आबादी वाले इलाके में विवादित पोस्टर लगा रहे थे। पुलिस के अनुसार विवादित पोस्टर पर संतोष सिंह (राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विश्व वैदिक सनातन संघ) आदि का फोटो छपा हुआ था।

2 min read
Google source verification
ज्ञानवापी प्रकरण से जुड़े विवादित पोस्टर लगाने के आरोप में 5 गिरफ्तार

ज्ञानवापी प्रकरण से जुड़े विवादित पोस्टर लगाने के आरोप में 5 गिरफ्तार

वाराणसी. ज्ञानवापी प्रकरण से जुड़े विवादित पोस्टर चिपकाने के आरोप में वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने पांच लोगो को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि गिरफ्तार लोग शहर के मध्य स्थित अति संवेदनशील मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में विवादित पोस्टर चिपका रहे थे। पुलिस के अनुसार इस विवादित और आपत्तिजनक पोस्टर पर संतोष सिंह (राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विश्व वैदिक सनातन संघ) आदि का फोटो छपा हुआ है।

इन इलाकों में चिपकाए जा रहे थे विवादित पोस्टर

पुलिस के अनुसार हड़हा सराय, बेनियाबाग समेत मिश्रित आबादी वाले इलाकों में विवादित पोस्टर चिपकाने के आरोप में केचौक पुलिस ने पांच लोगों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में चौक थाने के इंस्पेक्टर शिवकांत मिश्र का कहना है कि बेनिया बाग कूड़ाघर के पास कुछ व्यक्तियों को दीवार पर पोस्टर चिपकाते हुए आरक्षी सूरज पाल और आलोक विक्रम ने देखा था। दोनों आरक्षियों ने इसकी सूचना पियरी पुलिस चौकी प्रभारी को दी। चौकी प्रभारी ने यह जानकारी चौक थाने के प्रभारी निरीक्षक चौक को दी। उसके बाद पुलिस ने मौका मुआयना कर वहां चिपकाए जा रहे पोस्टरों की पड़ताल की। संवेदनशील मामले की जानकारी होते ही एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय भी पहुंचे।

ये भी पढें- ज्ञानवापी प्रकरणः ज्ञानवापी परिसर के ढांचे के साथ छेड़छाड़ मामले में निगरानी याचिका पर आज होगी सुनवाई

गिरफ्तारी के साथ ही आपत्ति जनक सामग्री बरामद

पुलिस का कहना है कि विवादित पोस्टर पर संतोष सिंह (राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विश्व वैदिक सनातन संघ) आदि का फोटो छपा हुआ था। ये लोग जगह-जगह विवादित पोस्टर चिपका कर सांप्रदायिक सौहार्द और कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश कर रहे थे। ऐसे में पुलिस ने मौके से इस काम में लगे पांच लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही आपत्तिजनक सामग्री बरामद की। साथ ही जो पोस्टर चिपका दिए गए थे उसे पुलिस ने हटवा दिए।

इन लोगो को किया गया गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार मौके से बेनियाबाद निवासी सोनू उर्फ विकास शाह, नेवादा थाना चितईपुर के आकाश गंगा कॉम्प्लेक्स निवासी संतोष कुमार सिंह, चेतगंज थाना क्षेत्र के तेलियाना निवासी अमन सरोज निवासी,तेलियाना के ही संतोष उर्फ सुक्खू और मोहन पासी को गिरफ्तार किया गया है। चौक इंस्पेक्टर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मौके से ये सामग्री की गई बरामद
1003 आपत्तिजनक पोस्टर, 22.01 बाल्टी गोंद लेइ, 01 ब्रश, 01 ठेला।

गिरफ्तार करने वाली टीम में ये रहे शामिल
विवादित पोस्टर चिपकाने के आरेप में हुई गिरफ्तारी के मामले में प्रभारी निरीक्षक चौक शिवाकांत मिश्र, उपनिरीक्षक प्रीतम तिवारी, पियरी चौकी प्रभारी, मुख्य आरक्षी विजय सरोज, आरक्षी सूरज पाल, आलोक कुमार विक्रम, बृजेश प्रताप और शशि कांत सिंह शामिल रहे।


बड़ी खबरें

View All

वाराणसी

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग