
वाराणसी जिला एवंं सत्र न्यायालय
वाराणसी. ज्ञानवापी प्रकरण में आज यानी गुरुवार 23 जून को जिला जज की अदालत में ज्ञानवापी परिसर के ढांचे के साथ छेड़छाड़ के खिलाफ दायर निगरानी याचिका पर सुनवाई होनी है। बता दें कि इससे जुड़ी एक याचिका पूर्व में स्पेशल सीजेएम की अदालत खारिज कर चुकी है। उसके बाद विश्व वैदिक सनातन संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह बिसेन ने जिला जज की अदालत में आवेदन दिया था। इस पर गत 14 जून को सुनवाई होनी थी। लेकिन जिला जज की अनुपस्थिति के चलते प्रभारी जिला जज ने यह कहते हुए नई तिथि नियत कर दी इस प्रकरण पर जिला जज ही सुनवाई करेंगे। ऐेसे में आज इस केस की मेरिट पर सुनवाई होनी है।
बता दें कि जिला जज की अदालत में स्पेशल सीजेएम की अदालत से खारिज 156-3 के आवेदन के खिलाफ निगरानी याचिका दाखिल की गई है। जिला जज के अवकाश पर रहने के कारण गत 14 जून को मामला प्रभारी जिला जज अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय रोहित सिंह की अदालत में पेश किया गया। अदालत ने कहा कि निगरानी याचिका की सुनवाई जिला जज ही करेंगे इसी के साथ अदालत ने सुनवाई की तारीख 23 जून नियत कर दी। यह याचिका विश्व हिंदू वैदिक सनातन संस्था के जितेंद्र सिंह विसेन की ओर से अधिवक्ता अनुपम द्विवेदी, विशाल गौड़ और सुभाष नंदन चतुर्वेदी ने दाखिल किया। बता दें जितेंद्र सिंह विसेन के आवेदन को स्पेशल सीजेएम ने बीते 30 मई को यह कहते हुए खारिज कर दिया था मामला सिविल कोर्ट में भी चल रहा है ऐसे में आवेदन खारिज किया जाता है।
Published on:
23 Jun 2022 09:10 am
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
