21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ज्ञानवापी पहुंची नमाजियों की रिकॉर्ड तोड़ भीड़, मुफ्ती बोले- अल्लाह को करें राजी

शुक्रवार को ज्ञानवापी परिसर में जुमे की नमाज अदा करने के लिए पहली बार भारी संख्या में नमाजी पहुंचे। मौके पर इतनी भीड़ हो गई कि ज्ञानवापी मस्जिद में पैर रखने की भी जगह नहीं बची और पुलिस को नमाजियों को दूसरे मस्जिदों में नमाज पढ़ने की अपील करनी पड़ी।

2 min read
Google source verification
photo_6190419192625347657_x.jpg

वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में जुमे की नमाज पढ़ने के लिए शुक्रवार को करीब 2000 से ज्यादा नमाजी पहुंचे।

photo_6190419192625347658_x.jpg

ज्ञानवापी के व्यासजी तहखाने में देवी -देवताओं की पूजा-पाठ शुरू होने के विरोध में अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी की अपील पर शुक्रवार को नमाजी यहां आए थे।

photo_6190419192625347659_x.jpg

मौके पर इतनी भीड़ हो गई कि ज्ञानवापी मस्जिद में पैर रखने की भी जगह नहीं बची और पुलिस को नमाजियों को दूसरे मस्जिदों में नमाज पढ़ने की अपील करनी पड़ी।

photo_6190419192625347661_x.jpg

इस दौरान शुक्रवार को दिन भर अधिकत दुकानें-कारखाने बंद रहे और हर जगह सुरक्षाकर्मी तैनात रहे।

photo_6190419192625347662_x.jpg

इतना ही नहीं, गोदौलिया से चौक थाना मार्ग पर बांसफाटक और मणिकर्णिका प्रवेश द्वार पर बैरिकेडिंग की गई थी।

photo_6190419192625347656_x.jpg

मुफ्ती-ए-शहर अब्दुल बातिन नोमानी ने शुक्रवार को ज्ञानवापी मस्जिद में पहुंचे नमाजियों को संबोधित करते हुए कहा कि ज्ञानवापी के मामले में अदालती फैसले से मायूस न हों और अल्लाह पर भरोसा रखें, यकीनन उनकी जीत होगी। इसके लिए आगे भी कानूनी लड़ाई लड़ते रहेंगे। अल्लाह की ताकत, इस्लाम की सच्चाई पर भरोसा रखें। अल्लाह को राजी करें। आज अल्लाह तआला हमसे नाराज हैं। उसे राजी करने की जरूरत है।

photo_6190419192625347660_x.jpg

आपको बता दें कि वाराणसी जिला कोर्ट ने ज्ञानवापी परिसर के व्यासजी तहखाने में हिंदू पक्ष को पूजा करने की अनुमति दे दी है।