24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gyanvapi Case: श्रृंगार गौरी- ज्ञानवापी केस की सुनवाई टली, 21 सितंबर अगली तारीख

Gyanavapi Case: हापुड़ में हुई अधिवक्ताओं के साथ बर्बरता के विरोध में पूरे प्रदेश में वकील हड़ताल पर हैं। इस हड़ताल का असर कई महत्वपूर्ण केसों की सुनवाई पर पड़ रहा है। इसी क्रम में वाराणसी में ज्ञानवापी मामले में आज होने वाली सुनवाई टल गयी।

less than 1 minute read
Google source verification
gyanvapi_case.jpg

श्रृंगार- गौरी ज्ञानवापी केस की सुनवाई टली।

Gyanavapi Case: श्रृंगार गौरी-ज्ञानवापी मस्जिद के मूल वाद में बुधवार को जिला जज की अदालत में होने वाली सुनवाई टल गयी। इसी वाद के साथ मर्ज हुए 4 अन्य मामलों की भी सुनवाई नहीं हो सकी। वकीलों के हड़ताल पर रहने की वजह से यह हुआ। ऐसे में जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश ने इस मामले में अगली सुनवाई की तारीख 21 सितंबर तय की है। इस बात की जानकारी सीनियर अधिवक्ता मदन मोहन यादव ने दी।

इस वाद में होना है आदेश
श्रृंगार गौरी-ज्ञानवापी मस्जिद वाद के साथ मर्ज हुए वादी राखी सिंह की तरफ से दायर वाद गिनवापि को संरक्षित करने और सुरक्षित करने में आज फैसला आना था। साथ ही स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के राग-भोग की अनुमति के वाद में भी फैसला आना था। अधिवक्ता मदन मोहन यादव ने बताया कि कोर्ट में आज वकीलों की हड़ताल है इसलिए सुनवाई नहीं हो सकी है। ऐसे में अगली तारीख जिला जज ने 21 सितंबर की मुकर्रर की है।

इन पर भी होनी थी सुनवाई
इसके अलावा चार महिला वादिनियों की तरफ से ज्ञानवापी में एएसआई के सर्वे में मिल रहे साक्ष्य को संकलित कर सुरक्षित करने के लिए डीएम को आदेशित किए जाने के आवेदन पर सुनवाई होनी है। इसके अलावा अन्य लंबित आवेदनों पर भी सुनवाई होनी है।इसी अदालत में शैलेंद्र योगी राज की तरफ से दाखिल उस वाद के स्थानांतरण आवेदन पर सुनवाई होनी है। यह श्रावण अधिमास में अधिवक्ता आयुक्त के सर्वे में मिली शिवलिंग जैसी आकृति के राग-भोग संबंधी अर्जेंट वाद दाखिल किया गया है।

यह भी पढ़ें: क्या I.N.D.I. A. गठबंधन में सब कुछ ठीक? कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के बयान से मची खलबली