12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Alert- बीती रात से लगातार हो रही बारिश, जलभराव ने बढ़ायी लोगों की फजीहत

काफी दिनों बाद लगातार बरस रहा पानी, जानिए आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल

less than 1 minute read
Google source verification
Heavy Rain

Heavy Rain

वाराणसी. जिले में बीती रात से लगातार बारिश का दौर जारी है। इस सीजन में अब तक की सबसे अच्छी बरसात मानी जा रही है। शुक्रवार की दोपहर तक पानी बरसने का सिलसिला जारी था। मौसम विभाग की माने तो अभी दो से तीन दिन बारिश का क्रम जारी रहेगा। इतनी अधिक बारिश नहीं होगी, लेकिन हल्की बारिश का क्रम जारी रहेगा।
यह भी पढ़े:-Weather Alert-पूर्वांचल पर मेहरबान है मानसून, बारिश को लेकर नयी जानकारी आयी सामने

बनारस में 27 सितम्बर को अधिक पानी नहीं बरता था लेकिन रात में 9 बजे से बूंदाबांदी का क्रम शुरू हो गया था। रात में 11 बजे के बाद तेज बारिश होने लगी थी जो दोपहर तक जारी थी। बनारस में इस सीजन में अभी तक इतना पानी नहीं बरसा था। झमाझम बारिश होने से शहर के निचले इलाके में जलभराव हो गया। इसके चलते लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो गयी। बारिश लगातार हो रही है इसलिए सड़को पर जमा पानी बढ़ता जा रहा है। संभावना जतायी जा रही है इसी तरह शाम तक पानी बरसता रहा तो शहर का बड़ा हिस्सा जलभराव से प्रभावित हो जायेगा।
यह भी पढ़े:-आठवी पास ने बनायी ऐसी बाइक, जो किक से नहीं फूकने से होती है स्टार्ट

मौसम विभाग ने जारी किया है तीन दिन हैवी रेन का अलर्ट
मौसम विभाग ने पहले ही तीन दिन हैवी रेन का अलर्ट जारी किया है जिसका आज दूसरा दिन है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो 28 सितम्बर तक अच्छी बारिश होने की संभावना है इसके बाद पानी कम हो जायेगा। निजी एजेंसी स्काईमेट के अनुसार आज पूर्वांचल में बहुत अच्छी बारिश होने की संभावना है। 29 सितम्बर से यहां पर बारिश बहुत कम हो जायेगी।
यह भी पढ़े:-आठ साल के बच्चे के हाथ में थी शराब की बोतल, बीजेपी विधायक ने देखा तो उठाया यह कदम