
UP Weather: यूपी में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। बीते दो दिनों से प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में तेज बारिश (heavy rain in up) देखने को मिल रही है। वहीँ, आज को लेकर मौसम विभाग (IMD Lucknow) ने ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया कि आज राज्य के अलग अलग जिलों में तेज बारिश (Rain in UP) और मेघगर्जन देखने को मिल सकता है। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी (IMD Alert) किया है।
आईएमडी लखनऊ (IMD Lucknow) ने तजा मौसम अपडेट जारी करते हुए बताया कि प्रदेश में बारिश (UP Weather) ने बीते दो दिनों में लोगों को एकबार फिर ठंड का एहसास कराया। जगह जगह गरज चमक के साथ बारिश देखने को मिली। राज्य के पूर्वोत्तर हिस्सों में मंगलवार को अच्छी बारिश हुई। आकाशीय बिजली भी गिरी। वहीँ, आज यानी बुधवार को देर शाम से लेकर अगले 30 घंटे तक प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा। दिन के तापमान में भी मामूली गिरावट दर्ज की जा सकती है। हालांकि, उसके बाद से अगले 2 दिनों तक प्रदेश का मौसम एक बार फिर शुष्क हो जाएगा और दिन के तापमान में जबरदस्ती वृद्धि होगी।
आगरा 26 डिग्री सेल्सियस
अलीगढ 23 डिग्री सेल्सियस
अयोध्या 24 डिग्री सेल्सियस
वाराणसी 22.2 डिग्री सेल्सियस
लखनऊ 25 डिग्री सेल्सियस
प्रयागराज 20.4 डिग्री सेल्सियस
मौसम विभाग (Weather Department) ने तेज बारिश और मेघगर्जन को देखते हुए प्रदेश के चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, देवरिया, आजमगढ़, जौनपुर, संत रविदास नगर, मिर्जापुर, वाराणसी, गाजीपुर, मऊ, बलिया, चंदौली, सोनभद्र और के आसपास क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में गरज चमक के साथ बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।
Published on:
14 Feb 2024 05:34 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
