
Hindu Samaj Party
वाराणसी. हिन्दू समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रोशन पांडेय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। आरोप है कि रोशन पांडेय के फेसबुक वॉल पर आतंकी संगठन गजवा-ए-हिन्द और आईएसआईएस के सदस्यों द्वारा धमकी दी गयी है। भेलूपुर पुलिस को जैसे ही इस धमकी की जानकारी मिली है पुलिस ने तीन फेसबुक आईडी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने क्राइम ब्रांच की सर्विलांस सेल के सहयोग से जिस फेसबुक आईडी से धमकी मिली है उसकी जांच कराने की तैयारी में है।
यह भी पढ़े:-सत्यदेव यादव की मिली लाश, निर्मम ढंग से की गयी हत्या
बनारस के दुर्गाकुंड निवासी रोशन पांडेय के अनुसार उनके संगठन के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या हो चुकी है। रोशन पांडेय पार्टी के उपाध्यक्ष है और कमलेश तिवारी के निजी सचिव भी रह चुके हैं। रोशन के अनुसार उनके फेसबुक वॉल पर आतंकी संगठन गजवा-ए-हिन्द के सदस्य अहमद रजा की फेसबुक आईडी से बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जबकि मोहम्मद शमशाद आलम की आईडी से जान से मारने की धमकी दी गयी है। इसी क्रम में गजवा-ए-हिन्द के सरगना ने अपनी आईडी से गला रेतने की धमकी दी है। मामला संज्ञान में आते ही भेलूपुर पुलिस सक्रिय हो गयी है और जिस फेसबुक आईडी से धमकी मिली है उसकी जानकारी जुटाने में पुलिस लग गयी है। भेलूपुर थाना प्रभारी राजीव रंजन उपाध्याय ने कहा कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है। सुरक्षा की दृष्टि से पहले ही रोशन पांडेय को सरकारी गनर उपलब्ध कराया गया है। पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा कर देगी।
यह भी पढ़े:-बनारस में व्यवसायी के यहां पर पड़ा सीबीआई छापा, मचा हड़कंप
Published on:
06 Nov 2019 12:49 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
