24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#PatrikaCrime -चौथी बीबी ने मांगा खाना तो पति ने पेट फाड़ कर ली जान

जुआ में उड़ा देता था सारी कमाई, हत्या का मुकदमा दर्ज होने के बाद गिरफ्तारी में जुटी लोहता पुलिस

2 min read
Google source verification
Lohta Murder Case

Lohta Murder Case

वाराणसी. लोहता थाना क्षेत्र के कोटवा के डीहवा मुहल्ले में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। चौथी पत्नी ने जब खाना मांगा तो पति ने चाकू से पेट फाड़ कर उसकी बेहरमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद पति फरार हो गया है। शनिवार को परिजनों को घटना की जानकारी हुई। लोहता पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। एसओ लोहता राकेश सिंह का कहना है कि जल्द ही आरोपी जेल में होगा।
यह भी पढ़े:-#PatrikaCrime घर में मिला वृद्ध का शव, मां ने बेटे पर लगाया हत्या करने का आरोप

लोहता थाना क्षेत्र के कोटवा डीहवा मुहल्ला निवासी गुलजार बुनकरी का काम करता था। गुलजार की पहले तीन शादी हो चुकी थी। दो पत्नी उसे छोड़ कर जा चुकी है, जबकि तीसरी की मौत हो गयी थी। इसके बाद गुफरान गुलजार ने तीन साल पहले जौनपुर के शाहगंज की गुफरान बानो से शादी हुई थी और दोनों को छह की एक बच्ची खुशनुमा भी थी। गुलजार बुनकारी का काम करता था लेकिन जो कमाई होती थी वह जुआ में उड़ा देता था। आर्थिक तंगी के चलते घर में हमेशा पति व पत्नी के बीच खाने को लेकर झगड़ा होता रहता था। शुक्रवार की शाम को भी जब गुलजार घर पहुंचा तो पत्नी ने खाना मांगा। इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ। पत्नी के खाना मांगने से नाराज गुलजार ने रात में बदला लेने की योजना बनायी। उसने चाकू से पहले पत्नी का पेट फाड़ा और फिर दोनों पंजों पर भी चाकू मारा। इसके बाद सिर पर किसी भारी चीज से वार किया। पत्नी के मर जाने पर उसके शव को दूसरे कमरे में रख कर फरार हो गया। शनिवार की सुबह जब घर कर दरवाजा नहीं खुला तो गुलजार का भाई शेर अली मकान के अंदर गया। कमरे में गुफरान बानो का शव देख कर वह सकते में आ गया। इसके बाद उसने पुलिस व लड़की के मायके वालों को सूचना दी। लड़की की मां की तहरीर पर पति के खिलाफ लोहता थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया। इसके बाद पुलिस लगातार छापेमारी कर गुलजार को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है।
यह भी पढ़े:-#PatrikaCrime -शराब के सेल्समैन से हुई लूट का खुलासा, तीन बदमाश पकड़े गये