25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IIT-BHU में रात 10 से सुबह 5 बजे के बाद कैंपस में इंट्री हुई बंद, जानें पूरा मामला

IIT-BHU के डायरेक्टर ऑफिस से एक सर्कुलर जारी किया गया है। जिसके अनुसार कर्मचारियों और छात्रों के लिए परिसर में सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए, संस्थान में सभी बैरिकेड्स अब रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक बंद रहेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
dharna_pradarshan.jpg

IIT-BHU कैंपस में बुधवार को आधी रात के समय एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई। इसे लेकर गुरुवार को सैंकड़ों की संख्या में छात्र राजपूताना हॉस्टल पहुंचे जहां पर छात्रों ने प्रदर्शन किया। छात्रों के जोरदार आंदोलन के बाद IIT-BHU के डायरेक्टर ऑफिस से सर्कुलर जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि कर्मचारियों और छात्रों के लिए परिसर में सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए, संस्थान में सभी बैरिकेड्स अब रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक बंद रहेंगे। पोस्ट पर मौजूद गार्ड उन वाहनों को परिचय जानकर अनुमति दे सकता है। जिनके पास BHU स्टीकर या IIT -BHU का स्टीकर या आईकार्ड होगा, उन्हीं को कैंपस में प्रवेश दिया जाएगा। यह फैसला तुरंत प्रभाव से लागू किया जाता है।

यह भी पढ़ें: यूपी में इस महीने बंपर छुट्टियां, स्कूल से लेकर दफ्तर रहेंगे बंद, जानें लिस्ट

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बुधवार को आईआईटी बीएचयू कैंपस में दोस्त के साथ घूम रही छात्रा के साथ छेड़छाड़ हुई। अब इसे लेकर मामाला गरमाता जा रहा है। गुरुवार को छात्रो ने विश्वविद्यालय कैंपस में सुरक्षा को लेकर प्रोटेस्ट किया। स्टूडेंट्स का कहना है कि 1 नवबंर को अब तक का सबसे बड़ा हीनियस क्राइम हुआ है। रात करीब दो बजे IIT के छात्र और छात्रा कहीं जा रहे थे। इतने में बाहर से आए कुछ मनचलों ने उन्हें रोका। इसके बाद लड़की और लड़के को अलग- अलग किया। फिर लड़की के साथ छेड़छाड़ की। उसका वीडियो बनाने लगे। अब इस घटना के विरोध में स्टूडेंट्स सड़क पर उतर आए हैं।