scriptIIT BHU Centenary Convocation: केमिकल इंजीनियरिंग की श्रावणी ने पाए 5 स्वर्ण पदक, दो नकद पुरस्कार | IIT BHU chemical engineering student Shravani gets 5 gold medals | Patrika News

IIT BHU Centenary Convocation: केमिकल इंजीनियरिंग की श्रावणी ने पाए 5 स्वर्ण पदक, दो नकद पुरस्कार

locationवाराणसीPublished: Nov 08, 2019 06:45:48 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

-IIT BHU Centenary Convocation में 5 गोल्ड मेडल पाने वाली श्रावणी फिलहाल बंगलूरू की एक कंपनी में कर रही हैं काम-भविष्य में एमबीए करने का है इरादा

एलेश्वरपु श्रावणी

एलेश्वरपु श्रावणी

वाराणसी. IIT BHU centenary convocation में केमिकल इंजीनियरिंग की छात्रा एलेश्वरपु श्रावणी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। आखिर ऐसा हो भी क्यों न, उसे एक दो नहीं कुल 5 स्वर्ण पदक और दो नकद पुरस्कार मिले श्रावणी फिलहाल बंगलूरू की एक निजी कंपनी में काम कर रही हैं। लेकिन भविष्य में वह एमबीए करना चाहती हैं।
ये भी पढ़ें-IIT BHU Centenary Convocation: मिले मेडल तो खुशियों को लगे पंख

श्रावणी को मिले मेडल और नकद पुरस्कार


1- रासायनिक अभियांत्रिकी परीक्षा 2019 में बीटेक में प्रथम स्थान हासिल करने के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (काशी हिंदू विश्वविद्यालय) वाराणसी पदक
2- रासायनिक अभियांत्रिकी परीक्षा 2019 में बीटेक में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए आरबीजी मोदी पदक
3-रासायनिक अभियांत्रिकी परीक्षा 2019 में बीटेक में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए मनीषी शर्मा मेमोरियल स्वर्ण पदक
4-रासायनिक अभियांत्रिकी परीक्षा 2019 में बीटेक में उच्चतम अंक प्राप्त करने के लिए गार्गी देवी त्रिवेदी मेमोरियल स्वर्ण पदक
5-रासायनिक अभियांत्रिकी परीक्षा 2019 में बीटेक में उच्चतम सीपीआई हासिल करने के लिए इंदिरा त्रिपाठी स्वर्ण पदक
6-रासायनिक अभियांत्रिकी परीक्षा 2019 में बीटेक में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए डॉ आरजे राठी वित्तीय पुरस्कार 1000 रुपये नकद
7-रासायनिक अभियांत्रिकी परीक्षा 2019 में बीटेक में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए मनीषी शर्मा मेमोरियल पुरस्कार 2000 रुपये
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो