
वाराणसी। आईएमडी ने अगले कुछ दिन तक मौसम के बिगड़ने का पूर्वानुमान जारी किया है। ऐसे में वाराणसी में खत्म आज खत्म हो रहे कक्षा 1 से 8 तक के विंटर वोकेशन को जिलाधिकारी वाराणसी के निर्देश पर बीएसए ने बढ़ा दिया है। वाराणसी में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए अब कक्षा 1 से लेकर 8 तक के स्कूल 10 जनवरी तक बंद रहेंगे। इस आशय का आदेश सभी विद्यालयों को भेज दिया गया है। स्कूल खुलने पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
कड़ाके की ठंड और शीतलहर की वजह से हुआ फैसला
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ अरविन्द कुमार पाठक ने बताया कि डीएम वाराणसी के आदेश के अनुपालन में वाराणसी में कड़ाके की ठंड और कोहरे के साथ ही साथ शीतलहर के प्रकोप में लगातर वृद्धि के दृष्टिगत जनपद के सभी कक्षा 1 से 8 तक के राजकीय/परिषदीय/अशासकीय सहायत प्राप्त/निजी मान्यता प्राप्त/सीबीएसई/आईसीएसई बोर्ड सहित अन्य बोर्ड के समस्त विद्यालय 10 जनवरी तक बंद रहेंगे।
Updated on:
07 Jan 2024 04:08 pm
Published on:
07 Jan 2024 03:22 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
