
inspector bharat bhushan tiwari
वाराणसी. अपार्टमेंट में शार्ट सर्किट से लगी आग में फंसी दिव्यांग बच्ची को बचाने के लिए जाबाज पुलिस अधिकारी ने बिना अपनी जान की परवाह तक नहीं की। कमरे में जाकर लंका थाना प्रभारी भारत भूषण तिवारी ने दिव्यांग बच्ची की जान बचायी। थाना प्र्रभारी की जज्बे को सभी ने सलाम किया। मौके पर पहुंचे कैंट विधानसभा से बीजेपी के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने पुलिस अधिकारी को गले लगा लिया।
यह भी पढ़े:-अखिलेश यादव ने लिया राज्यसभा चुनाव का बदला, मायावती के सियासी चक्रव्यूह में फंस गये राजा भैया!
लंका थानाक्षेत्र के सुन्दरपुर में स्थित रुद्रा टावर में शुक्रवार की दोपहर को शार्ट सॢकट के चलते आग लग गयी। देखते ही देखते में आठ फ्लोर की बिल्डिंग के ४० कमरों में काला धुंआ भर गया। धुंआ इतना गहरा था कि अंदर ठीक से दिखायी नहीं दे रहा था। स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड के साथ लंका थाना प्रभारी भारत भूषण तिवारी को इसकी सूचना दी। इसी बीच विद्यालय से अपार्टमेंट में पहुंची विद्यामति ने बताया कि उसकी दिव्यांग बच्ची चौथे मंजिल के कमरा नम्बर 302 में फंसी है। आग व धुंआ को देखते हुए कोई चौथी मंजिल में जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था इसी बीच लंका थाना प्रभारी भारत भूषण तिवारी ने किसी बात की परवाह किये बिना चौथी मंजिल में पहुंच गये। पुलिस अधिकारी जब कमरे में पहुंचे तो वहां पर बच्ची नहीं दिखायी दी। आग लगने के बीच मची चीख पुकार सुनकर बच्ची बेड के नीचे छिपी हुई थी। थाना प्रभारी किसी तरह बच्ची के पास पहुंचे और उसे सुरक्षित लेकर नीचे आये। इसी बीच फायर ब्रिगेड के आने के पहले ही लोगों ने आग पर काबू पा लिय था।
यह भी पढ़े:-इस मुद्दे पर भाजपा के साथ खड़ी हुई ओमप्रकाश राजभर की पार्टी, योगी की तारीफ तो विपक्ष पर बोला हमला
अपार्टमेंट में आग से बचाव के नहीं थी पूरे इंतजाम
अपार्टमेंट में आग से बचाव के सभी इंतजाम नहीं थे। फायर फाइटिंग सिस्टम की खामियां भी सभी के सामने आ गयी। संजोग अच्छा था कि आग से जान माल को नुकसान नहीं हुआ। यदि समय रहत हुए आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
यह भी पढ़े:-जिस करीबी नेता से मिलने उसके घर गये थे सीएम योगी, बदमाशों ने वही की फायरिंग
Updated on:
22 Feb 2019 07:08 pm
Published on:
22 Feb 2019 07:07 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
