9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आग बुझाने के लिए मंगानी पड़ी जेसीबी, मचा हड़कंप

डीआरएम बंगले के पास खाली पड़े घर में लगी थी आग, अराजक तत्वों का अड्डा होने के चलते तोड़ा गया मकान

less than 1 minute read
Google source verification
fire

fire

वाराणसी. आग बुझाने के लिए फायर बिग्रेड को बुलाया जाता है लेकिन मंगलवार को आग बुझाने के लिए फायर बिग्रेड के साथ जेसीबी को भी बुलाना पड़ा। लहरतारा स्थित डीआरएम बंगले के पास नार्दन रेलवे के खाली पड़े एक घर में आग लगने की सूचना पर दमकल के दो वाहन पहुंचे थे। काफी मशक्कत के बाद भी आग पर जब काबू नहीं पाया जा सका तो जेसीबी लगा कर मकान ही तोडऩा पड़ा। इसके बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका।
यह भी पढ़े-सिपाही से लेकर अधिकारी तक की तय होगी जवाबदेही

डीआरएम बंगले के पास एक खाली जर्जर मकान था। मकान में कुछ ठेकेदार लकड़ी का समान रखे थे। मकान खाली होने के चलते यहां पर जुआरी व अन्य अराजक तत्व दिन भर जमा रहते थे। मंगलवार की दोपहर को यहां पर अचानक आग लग गयी। खाली मकान से लोगों ने धुआं उठते हुए देखा तो फायर बिग्रेड को सूचना दी। मौके पर पहुंचे दमकल के दो वाहनों ने आग बुझाने का प्रयास किया। आग पर कुछ काबू पाने में सफलता मिल गयी थी लेकिन मकान के अंदर रखी हुई लकड़ी से लगातार धुआं निकल रहा था। भीषण गर्मी के चलते लकडिय़ों के फिर धधकने की संभावना को देखते हुए वहां पर जेसीबी बुलायी गयी। इसके बाद जेसीबी से जर्जर मकान को तोड़ा गया और फिर आग पर पूरी तरह से काबू पाने में सफलता मिली। आग लगने वाली जगह पर स्थानीय लोगों को जमावड़ा हो गया था। स्थानीय लोगों की माने तो खाली मकान के चलते यहां पर अराजक तत्व हमेशा सक्रिय रहते थे। संभावना जतायी कि किसी अराजक तत्व ने जलता हुआ कोई चीज फेका होगा। इसके चलते ही यहां पर आग लगी।
यह भी पढ़े:-रोहनिया पुलिस ने दो तस्कर को गिरफ्तार कर 50 लाख की अवैध शराब बरामद की